उत्तर प्रदेश गाली कांड के प्रमुख सूत्रधार दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।
बसपा सुप्रीमो को कहा था, वैश्या से बदतर:
- सूबे के गाली कांड की शुरुआत करने वाले दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
- गौरतलब है कि, पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को वैश्या से बदतर कहा था।
- जिसके बाद सूबे की राजधानी समेत कई जगहों पर बसपा समर्थकों ने प्रदर्शन किया था और दयाशंकर सिंह की बीवी और बेटी को भद्दी-भद्दी गालियाँ दी थी।
- दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी की मांग के बाद एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, लेकिन दयाशंकर तभी से फरार हैं।
- हालाँकि, दयाशंकर सिंह ने आत्मसमर्पण की बात की थी, लेकिन आत्मसमर्पण न करने की स्थिति में सीजेएम ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।
- दयाशंकर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस सूबे के कई जिलों में दबिश दे चुकी है।
- गौरतलब है कि, बसपा समर्थकों के प्रदर्शन के बाद दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने जबरदस्त विरोध करते हुए बहुजन समाज पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
- जिसके बाद पूरी तरह से बैकफुट पर जा चुकी भाजपा भी दयाशंकर सिंह की पत्नी के साथ खड़ी नजर आई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें