लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में आपस में मोटरसाइकिल टकराने को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान घायल हुए एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दबंगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। (Mohanlalganj Police)
क्या है पूरा घटनाक्रम?(Mohanlalganj Police)
- जानकारी के मुताबिक, कल्ली पूर्व थाना मोहनलालगंज निवासी मयंक गौतम पुत्र राम लखन गौतम ने बताया कि करीब 7:30 बजे उसका भाई सावन (18) अपनी मोटर साइकिल नं. (यूपी 32 एफडब्लू 6042) से हुलासखेड़ा में मेला देखने जा रहा था।
- तभी मोहनलालगंज गोसाईगंज रोड़ पर मऊ कस्बा में गोसाईगंज की तरह से आ रही मोटर साइकिल नं. (यूपी 32 डीटी 9763) के चालक नाम पता अज्ञात ने मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर सावन की मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया।
- उसी समय दूसरी मोटर खरेहना थाना मोहनलालगंज निवासी पंकज द्विवेदी साइकिल के समर्थन में अपने अन्य एक दर्जन साथियों के साथ अपनी सफेद बुलेट नं. (यूपी 32 एचके 3001) से आ गए।
- सावन को मारना पीटना शुरू कर दिया।
- जिसको ग्रामीणों ने किसी तरह से बचाया और घायल अवस्था में सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया।
- जहां पर मयंक अपने भाई के पास पहुंचा तो उसके भाई ने उसे बताया गया कि विपक्षी पंकज व अन्य लोगों ने मारा-पीटा था, जिससे काफी चोटें आईं हैं।
- सावन को डाक्टरों ने ट्रांमा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया।
- ट्रांमा सेन्टर ले जाते समय सावन ने दम तोड़ दिया। (Mohanlalganj Police)
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों पर 147/ 279/304/427 व 3(2)5, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
- लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर आगे की कारवाई कर रही है।