Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना-नूरपुर उपचुनाव की तारीख घोषित, 31 मई को आयेंगे नतीजे

2019 का लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। इसके पहले भाजपा की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी हद तक लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। इस उपचुनाव में भाजपा के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का नाम तय बताया जा रहा है वहीँ सपा से पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम के प्रत्याशी बनाए जाने की खबरें हैं। हालाँकि अभी तक किसी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने कैराना और नूरपुर में होने वाले उपचुनावों की तारीख़ की घोषणा कर दी है।

सपा ने तेज की तैयारियाँ :

कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस सीट की सभी विधानसभा सीटों पर 2-2 नेताओं को लगाया गया है। इन नेताओं की जिम्मेदारी दी गयी  है कि बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करें और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 3 दिन पूर्व ही कैराना सीट को लेकर नेताओं के साथ बैठक की जिसमें शामली और सहारनपुर जनपद में आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नेताओं की जिम्मेदारी निर्धारित की गई। इस बैठक में जिले से आये कई नेताओं ने शिरकत की थी।

 

ये भी पढ़ें: जिलाध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से की डॉ राजेंद्र की शिकायत, लगायें गम्भीर आरोप

 

उपचुनाव की तारीख़ घोषित :

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लंबे समय के इंतजार के बाद अब जाकर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कैराना लोकसभा और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी। इसकी जानकारी डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने दी है। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में आज से आचार संहिता लागू हो गयी है। कैराना सीट भाजपा के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण खाली हुई है। वहीँ नूरपुर के विधायक लोकेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण यहाँ पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का कर्नाटक आना बीजेपी के लिए नकारात्मक: सीएम सिद्धारमैया

Related posts

रायपुर गजनेर रोड पर बंजारी ताला गांव के पास संदिग्ध हालात में एक युवती का मिला शव, रेप कर हत्या कर फेके जाने की आशंका, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर की जांच, कोतवाली अकवरपुर क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

चाकूओं से गोद कर बुजुर्ग की हत्या से हड़कम्प, गांव के बाहर जंगल में चाकूओं से गोद कर फेंक गया शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 55 साल के सत्यपाल की हुई हत्या, थाना बिल्सी के गांव पुसगवां की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सावन के महीने में शिव की भक्ति में डूबे भक्त, रंग बिरंगे कावड़ ने मन मोहा

Shani Mishra
6 years ago
Exit mobile version