उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सूबे के बनारस में एक कार्यक्रम में शिरकत की, जहाँ उन्होंने देशभक्ति पर अपना नजरिया पेश किया।
कुछ युवा विरोध में, मगर ये सिर्फ अपवाद:
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत की।
- जहाँ उन्होंने देशभक्ति को लेकर और हाल ही में हुई कुछ राष्ट्रद्रोही मामलों पर अपने विचार व्यक्त किये।
- इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि, यूँ तो आजादी का पर्व देश में सभी मनाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लेकर जो आवाहन किया है, उसे लेकर कुछ युवाओं में विरोध अवश्य देखा जा सकता है।
- उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे लोग सिर्फ अपवाद हैं।
- गौरतलब है कि, यूपी के राज्यपाल वाराणसी में एक अभिनन्दन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।
- उन्होंने पीएम का पक्ष लेते हुए कहा कि, आजादी का पर्व सभी के लिए कुछ लोग प्रधानमंत्री की वजह से इसका विरोध करते हैं, जो महज एक अपवाद है।
- राज्यपाल राम नाईक ने आगे कहा कि, आजादी को सिर्फ 15 अगस्त को ही नहीं मनाना चाहिए।
- उन्होंने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो आवाहन किया है, उसका समर्थन केवल 15 अगस्त तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए, उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान की हर जनता को ये पर्व बड़े पैमाने पर देखना चाहिए और हर पल इसे मनाना चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें