उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला से करीब 15 किलोमीटर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार सुबह तड़के करीब 06:05 बजे जी समय लोग नींद में सो रहे थे उसी समय अचानक धमाके की तेज आवाज हुई। धमाके के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे एक हजार से अधिक यात्रियों को जैसे ही जोर का झटका लगा वैसे ही उनकी नींद टूट गई। तभी चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कुछ लोग ट्रेन से कूदकर भागते दिख रहे थे। यात्री बाहर आये तो खौफनाक मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। इस हादसे में इंजन और 8 बोगियां (चार जनरल और चार स्लीपर) पटरी से उतर गईं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं। अगर पिछले तीन साल के रेल हादसों पर नजर डालें तो दुर्घटनाएं होने के बाद भी रेलवे नहीं चेता है और यात्रियों की जान को खतरा लगातार बना हुआ है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वर्ष 2018 के बड़े रेल हादसे हादसे: [/penci_blockquote]
➡6 मई 2018 को हावड़ा-मुंबई मेल में तलनी और धामनगांव के बीच आग लगने से असिस्टेंट लोको पायलट की मौत हो गई और लोको पायलट घायल हो गया।
➡14 मई 2018 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के दरियाबाद इलाके में पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (13237) पटरंगा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।
➡10 अक्टूबर 2018 को न्यू फरक्का एक्सप्रेस रायबरेली में पटरी से उतरी 7 की मौत, 40 से अधिक जख्मी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वर्ष 2017 के बड़े रेल हादसे हादसे: [/penci_blockquote]
➡21 जनवरी 2017 को कुनेरू के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 40 से ज्यादा की मौत, 68 घायल।
➡7 मार्च, 2017 को एमपी के जबरी रेलवे स्टेशन के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम फटा, 10 घायल।
➡30 मार्च, 2017 को यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 50 से ज्यादा लोग घायल।
➡15 अप्रैल 2017 को मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उत्तर प्रदेश में रामपुर के पास पटरी से उतरे, करीब 10 लोग घायल।
➡19 अगस्त 2017 को यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 23 लोगों की मौत, 40 घायल।
➡23 अगस्त 2017 को पटना और अचलदा रेलवे स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 100 से ज्यादा लोग घायल।
➡24 नवंबर 2017 को वास्को डा गामा-पटना एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पास पटरी से उतर गई, 3 की मौत, 9 घायल।
➡24 नवंबर 2017 को कोयला ले जा रही पारादीप-कटक मालगाड़ी गोरखनाथ-रधुनाथपुर के बीच पटरी से उतर गई। कोई घायल नहीं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वर्ष 2016 के बड़े रेल हादसे हादसे: [/penci_blockquote]
➡1 मई 2016 को फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस हापुड़ के पास पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री, कोई हताहत नहीं।
➡6 मई 2016 को चेन्नै सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक अन्य ट्रेन से टक्कर, करीब 7 लोग घायल।
➡20 नवंबर 2016 को कानपुर के पुखरायां में इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 150 से ज्यादा लोगों की मौत, 260 घायल।
➡28 दिसंबर, 2016 को कानपुर के पास अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतरे, 40 से ज्यादा घायल।
बता दें कि भारतीय रेल प्रशासन अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि आए दिन देश को रेल हादसों का सामना करना पड़ता है। अब रायबरेली में रेलवे स्टेशन के पर ही रेलवे की लापरवाही का नया नमूना देखने को मिला है। आलम यह है कि टूटी ट्रेन की पटरी पर से सरपट रफ्तार ट्रेनें गुजारीं जा रही हैं। यूपी में लगातार हो रहे रेल हादसे पटरियों की मरम्मत कार्य ना होने की वजह से हो रहे हैं।
Derailment of 14003 MALDA TOWN NEW DELHI EXPRESS
Information Note 2
Emergency help line numbers set up at Patna Station;
BSNL;-
(1) 0612-2202290
(2) 0612-2202291
(3) 0612-2202292
Rly Phone No-
025-83288
1—Banaras HELPLINE NO-62-733 RLY
2—PNT BSB-0542-2503814
3—LKO HELPLINE -25-606,9794830975,9794830973 AT DY/SS/LKO
4—Pratapgarh HELPLINE AT ENQUIRY 05342-220492
5—Raebareily HELPLINE AT ASM 0535-2213154
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]