प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 14 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने गाजीपुर-कोलकाता रेलखण्ड समेत कई योजनाओं की शुरुआत की।
किसानों के लिए फसल सुरक्षा बीमा योजना की चर्चा:
- अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया।
- उन्होंने कहा कि, हम व्यापक तौर पर देश के किसानों के लिए फसल सुरक्षा बीमा योजना ले कर आये हैं।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हमने पहली बार ऐसी योजना दी है, जिससे देश के किसानों पर पहले के मुकाबले कम बोझ पड़ेगा।
हिंदुस्तान में धन की कमी नहीं है:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर कालेधन की समस्या का जिक्र किया।
- उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान में धन की कमी नहीं है।
- इसी में जोड़ते हुए उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन धन कहाँ पड़ा हुआ है, ये समस्या है।
- पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, अगर मैं 500 और 1000 के नोट बंद कर रहा हूँ, जिसका मैंने आपको वादा किया था।
- साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि, थोड़ा कष्ट झेलेंगे?
- उन्होंने आगे कहा कि, आपने मुझे काला धन निकालने के लिए कहा था।