एलडीए ने डीएम और डीजीपी को नोटिस जारी की है। डीएम और डीजीपी के बंगले पर एलडीए का लाखों रुपए किराया बकाया है। दोनों लोगों के यहां से लंबे समय से बंगले का किराया नहीं जमा किया जा रहा। एलडीए सचिव मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण के ओएसडी राजीव कुमार ने नोटिस जारी की है।
एलडीए ने डीजीपी को बटलर रोड पर बंगला नंबर एक किराए पर आवंटित किया है। इसका किराया प्रति महीने 610 रुपए 92 पैसे है। लेकिन इसका किराया डीजीपी कार्यालय की तरफ से करीब 27 वर्षों से नहीं जमा कराया गया है। एलडीए के दस्तावेजों के मुताबिक कुल 334 महीने का किराया बकाया है। एलडीए ने उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर बकाया किराया 2,04,121 रूपय जमा कराने को कहा है।
इसी तरह प्राधिकरण ने डीएम आवास के लिए नूर बख्श कोठी भी किराए पर आवंटित कर रखी है। इसका भी किराया डेढ़ लाख से ज्यादा बकाया है। अलीगंज स्थित जलकल विभाग के कार्यालय को दो करोड़ की नोटिस भी दी गई है। एलडीए ने कई और सरकारी विभागों को नोटिस भेजा है। जिस पर उसका करोड़ों रुपए बकाया है।
रेंट अनुभाग देख रहे एलडीए ओएसडी राजीव कुमार ने इस संबंध में बताया कि अकेले डीएम व डीजीपी कार्यालय को नोटिस ही नहीं भेजी गयी है। कई और सरकारी विभागों को उनके बकाए के लिए सचिव की मंजूरी के बाद नोटिस भेजी गयी है। सरकारी विभागों पर काफी किराया बकाया था। जिसके चलते उन्हें नोटिस दी गयी है। कुछ विभागों पर एक से दो करोड़ रुपए किराया बकाया है।