जिला बदर भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के घर नोटिस चस्पा
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी पार्टी के कार्यक्रम में हुआ था शामिल, दर्ज हैं 8 मुकदमे
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडे के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा की है। हाल ही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (ADM-FR) ने जिला बदर की कार्रवाई की थी। बावजूद इस कार्रवाई के बाद शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में जिला बदर भाजपा नेता मौजूद था , जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई । जिससे प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए थे,जिसके बाद पुलिस अमला हरकत में आ गया।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला
बताते चलें कि गोसाईंगंज क्षेत्र के पांडेयपुर सुरौली गांव निवासी अवधेश पांडे के आतंक से उसके अपने ही क्षेत्र के लोग परेशान थे। जून माह में राजस्व टीम जब उसके गांव पहुंची थी तो उसने पुलिस के सामने राजस्व टीम को उंगलियां दिखाते हुए धमकाया तक था। अवधेश के विरुद्ध पूर्व में गुंडा एक्ट की कार्रवाई तक पुलिस द्वारा की गई है लेकिन वो अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहा था। भाजपा में शामिल होकर क्षेत्र में उसने हनक बनाना शुरू कर दिया था। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे पार्टी से निकाल दिया गया। लेकिन चुनाव बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि का करीबी बनकर वो भाजपा किसान मोर्चा में जगह बना ले गया था।
SO की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
वही गोसाईंगंज थाने के प्रभारी ने जिला प्रशासन को अवधेश के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। जिला प्रशासन ने अवधेश पांडे को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत नोटिस दी। अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय ने अवधेश पांडे को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के चलते 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इस अवधि के भीतर वो जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। उसे अपने निवास की जानकारी संबंधित थाने में देना होगा और 50 हजार रुपये का मुचलका भी थाने में जमा करना होगा।
शनिवार को कार्यक्रम का वीडियो हुआ वायरल
लेकिन इस आदेश के पारित होने के बाद भी अवधेश जिले के अंदर मौजूद रहा। यही नहीं शनिवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भी वो शामिल रहा। पर न तो भाजपाइयों ने इसका विरोध किया और न ही प्रशासन ने कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा सका । अंत में जब मीडिया में मामला हाईलाइट हुआ तब पुलिस टीम ने उसके घर पहुंचकर नोटिस चस्पाकर सख्ती बरती। पुलिस टीम में दरोगा मातादीन अपनी टीम के साथ दलबल लेकर पहुंचे और अवधेश के घर पर नोटिस चस्पा करवाते नजर आए ।
Report:- Gyanendra