अब मरीजों को सी.टी. स्कैन कराने के लिए नहीं खर्च करनी पड़ेंगी अपनी जेब
अब मरीजो को नहीं खर्च करने पड़ेंगे दो-तीन हजार रुपये
- जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में निःशुल्क सी.टी. स्कैन सेवा का नगर विधायक मनीष असीजा ने किया लोकापर्ण |
- काफी समय से मरीजों को यह सुविधा दिलाने के लिए नगर विधायक कर रहे थे प्रयास |
सीएमएस डॉ आरके पांडेय ने कहा-सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाने की रहेगी कोशिश | - फिरोजाबाद- एसएनएम जिला चिकित्सालय एवं क्षय रोगाश्रम फिरोजाबाद में निःशुल्क सी.टी. स्कैन सेवा का लोकार्पण नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया गया।
- इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा के अलावा एडीएम’ नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर |
- जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएस डा. बीसी तिवारी, सीएमएस डा. आरके पाण्डेय, महिला सीएमएस डा. साधना राठौर, सुनील शर्मा आदि विराजमान रहे ।
जाने कार्यक्रम में कौन कौन रहे सम्मलित
- इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि काफी समय से वे प्रयासरत थे जो अब सफल हुआ,वहीं सीएमएस डा. आरके पाण्डेय ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले मरीजों को इस सुविधा का पूरा लाभ मिले।
- कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डा. आलोक कुमार, डा. राहुल जैन, डा. प्रमोद भदकारिया, डा. आरए सुधाकर, डा. पीके गुप्ता, डा. हंसराज, डा. शैलेंद्र प्रताप, डा. डौली गोस्वामी व जिला अस्पताल के अन्य चिकित्सक के अलावा सभी फार्मासिस्ट भी मौजूद रहे ,वहीं कार्यक्रम के दौरान भगवानदास शंखवार, डा. अखिलेश शर्मा, पार्षद पूनम शर्मा, पार्षद सुनील मिश्रा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, पार्षद प्रेमचंद्र शंखवार, पार्षद शाहिद अंसारी, अमित गुप्ता, किशोर अग्रवाल बंटी, दुष्यंत शर्मा संग काफी संख्या में भाजपा नेतागण भी मौजूद रहे ।
- सिटी स्कैन रूम में रवि कुमार, जितेन्द्र सिंह, गोल्स पाल, अखिलेश कुमार, मौहम्मद शाकिर आदि जो वहां की व्यवस्थायें देख रहे हैं आदि ने अपना परिचय दिया ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें