अगर आप पेट्रोल पंप पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल की खरीदारी करना चाहते हैं तो सोमवार से नहीं कर पाएंगे। इसकी घोषणा ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, इस पर सरकार या बैंक की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है और ये देखना भी होगा कि आखिर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के फरमान पर पेट्रोल पंप कितना अमल करते हैं।
यह है पूरा मामला
- दरअसल, अभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल खरीद पर बैंक 1 फीसदी का चार्ज लगाते हैं।
- आपको बता दें बैंकों ने अचानक ही पीओएस से पेमेंट पर 1 प्रतिशत लेवी बढ़ा दी है।
- साथ ही बैंक के इसी चार्ज के खिलाफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने ये एलान किया है।
- एसोसिएशन की मांग है कि जब तक बैंक इस चार्ज को नहीं हटाते हैं तब तक पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेट्रोल की खरीद पर पाबंदी रहेगी।
- पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की माने तो ज्यादातर पेट्रोल पंप एचडीएफसी बैंक की पीओएस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब सरकार ने पिछले महीने ही कार्ड से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी पर .75 प्रतिशत छूट देने की घोषणा कर रखी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें