Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब कांस्टेबल 32 की उम्र के बाद ही पायेंगे जिला में तैनाती

Uttar Pradesh Police Recruitment

Uttar Pradesh Police

उत्तर प्रदेश में अब नए भर्ती होने वाले सशस्त्र सिपाहियों की तैनाती पहले पीएसी में की जाएगी। 32 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद उन्हें जिलों में तैनात किया जाएगा। वहीं सिपाही से इस्पेक्टर तक के कर्मी PAC से जिला पुलिस और जिला पुलिस से पीएसी में जा सकेंगे। गृह विभाग ने इनके लिए शासनादेश जारी कर जिला पुलिस के सशस्त्र सिपाहियों को नियतन को पीएसी में शामिल कर दिया है।

डीजे की धुन पर सिपाही के डांस का वीडियो वॉयरल

गृह विभाग ने सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी के सिपाही, हेड कांस्टेबल दरोगा और इंस्पेक्टर तक के पदों को शामिल करते हुए एक संवर्ग बनाया है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, आरक्षी सशस्त्र पुलिस के स्वीकृत कुल 28084 पदों को आरक्षी पीएसी नियमावली में शामिल कर दिया गया है। जिलों में तैनाती के समय इन सिपाहियों का पद आरक्षी सशस्त्र पुलिस और पीएसी में तैनाती के दौरान आरक्षी पीएसी के नाम से जाना जाएगा।

पीलीभीत में पासपोर्ट बनवा रहा था नाभा जेल ब्रेक का फरार गैंगेस्टर गोपी घनश्याम

इस संशोधन के बाद अब प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 1,73,912 पद ही रह जाएंगे। इसी तरह हेड कांस्टेबल के 7751 पदों को मुख्य आरक्षी पीएसी में शामिल कर दिया गया है। इस पूरे संवर्ग का प्रबंध पीएसी मुख्यालय करेगा। प्रमुख सचिव ने रिक्त पदों पर भर्ती एवं प्रोन्नत के लिए प्रस्ताव जल्द से जल्द भर्ती बोर्ड को भेजने को कहा है। किसी आयु वर्ग के कितने आरक्षी जिला पुलिस में तैनात किए जाएंगे इसका भी निर्धारित किया गया है। इसके तहत 32 से 39 वर्ष की आयु के आरक्षित 25%, 39 से 46 वर्ष आयु वर्ग के 25%, 46 से 53 वर्ष आयु वर्ग के 25% और 53 से 60 वर्ष आयु के 25% आरक्षित जिलों में तैनाती पाएंगे।

लुटेरों का पता नहीं साईकिल चोरों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही पुलिस

जिला पुलिस ने आने वाले के लिए सिपाही दरोगा और इंस्पेक्टर को पीएसी मुख्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन निर्धारित संख्या से अधिक आते हैं तो वरिष्ठता सूची के आधार पर भी जिलों में तैनाती दी जाएगी। पीएसी से जिला पुलिस में आने पर सिपाही व हेड कांस्टेबल को 4 हफ्ते का इंटरकोर्स कराया जाएगा। इसमें अलग-अलग विषयों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रतिसार निरीक्षक पद के लिए मौजूदा व्यवस्था ही पालन करना होगा।

पिहानी बाजार में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Related posts

मध्यप्रदेशः बसपा और गोंगपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने में जुटी सपा

Shashank
6 years ago

अमीनाबाद में दबंगों ने महिला से की मारपीट, छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़े

Sudhir Kumar
6 years ago

खौफ के साये में दारोगा: बदमाशों के डर से परिवार सहित किया पलायन

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version