उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीख कुछ ही दिनों में घोषित होने वाली है। इस बीच सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी में चल रहा गृहयुद्ध अब और तेज हो गया है। पहले आज सुबह अमर सिंह का साथ देने के लिए सीएम ने शिवपाल को मंत्रिमंडल से बाहर किया। अखिलेश के इस वार का जवाब देते हुए शिवपाल ने शुरू से अखिलेश को समर्थन कर रहे रामगोपाल को बाहर कर दिया है। पिछले काफी दिनों से चल रहा यह युद्ध अब जल्द ही रुपहले परदे पर भी दिखाई देगा।
युवा रंगकर्मी दिखाएँगे यादव परिवार का युद्ध :
- अभी तक मोदी, माया, अखिलेश, केजरीवाल, मथुरा कांड समेत कई विषयों पर नाटक कर चुके युवा रंगकर्मी मुकेश वर्मा इस राजनीतिक उठापटक को मंच पर उतारेंगे।
- युवा रंगकर्मी मुकेश लखनऊ के रहने वाले है और कई नाटक करके नाम कमा चुके है।
- नाटक की इस कहानी में एक गाँव है जिसमे प्रधान है जो धुंध का कारोबार करते है।
- प्रधान बनने से पहले यह शख्स जिसका नाम पहलवान है, पर्वत रोजाना शिव को शुद्ध धुंध चढ़ाता है।
- एक दिन भगवान शिव उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर उसे कुछ मांगने के लिए कहते है।
- शिवभक्त भगवान से राजा बनने का वरदान मांगता है जो उसे भगवान् दे देते है।
- लेकिन भगवान अमर नाम के व्यक्ति से सावधान रहने के लिए उसे कहते है।
यह भी पढ़े : महसूस हो रहा था कि, कुछ ऐसा होगा- आज़म खान
- कुछ समय बाद वह उसी गांव का प्रधान बन जाता है और उसकी जिंदगी में अमर नाम का व्यक्ति भी आता है।
- प्रधान बनते ही उसकी जिंदगी बदल जाती है और वह भगवान की दी गयी चेतावनी को भूल जाता है।
- कुछ समय बाद उसका लड़का भी प्रधान बनता है और पिता को समझाता है राज मैनेजमेंट से चलता है।
- मगर इसका उनपर कोई असर नही हुआ औए वे अगले चुनाव में हार जाते है।
- हारने के बाद उनमे आपसी कलह होती है और उन्हें साइकिल पंचर की दुकान खोलनी पड़ती है।
- हालांकि इस नाटक की कहानी का किसी राजनितिक घटनाक्रम से कोई लेना देना होने से उन्होंने इनकार किया है।
यह भी पढ़े : रामगोपाल भाजपा के एजेंट हैं- शिवपाल सिंह यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें