उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार 1 नवम्बर से रेलवे की समय सारिणी(NR time table) में परिवर्तन कर दिया गया है, जिसके बाद बुधवार से उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो जाएगी, गौरतलब है कि, समय सारिणी में 241 ट्रेनों को परिवर्तित किया गया है।
अन्तोदय, तेजस और हमसफ़र की 6 नई जोड़ियाँ(NR time table):
- सूबे की राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे का मुख्यालय है।
- जिसके तहत बुधवार से उत्तर रेलवे की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है।
- इस परिवर्तन के हकलाते 241 ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया है।
- इसके साथ ही लखनऊ से 6 नई जोड़ी अन्तोदय, तेजस और हमसफ़र ट्रेनें शुरू की जाएँगी।
- साथ ही साथ 65 एक्सप्रेस ट्रेनों की सेक्शनल गति को बढ़ाया गया है।
- वहीँ उत्तर रेलवे ने 13 जोड़ी गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया है।
- 9 जोड़ी रेलगाड़ियों को सुपर फ़ास्ट में तब्दील कर दिया गया है।
लखनऊ से आनंद विहार के लिए चलेगी तेजस ट्रेन(NR time table):
- सूबे की राजधानी लखनऊ से उत्तर रेलवे आनंद विहार के लिए नई तेजस ट्रेन चलाने जा रहा है।
- यह ट्रेन सफ्ताह में 6 दिन लखनऊ से आनंद विहार तक चलेगी।
- इसके साथ ही इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच हमसफ़र ट्रेन चलाई जाएगी।
- इसके साथ ही नई दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए भी तेजस ट्रेन चलाई जाएगी।