उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के दौरान हुए बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ‘एनआरएचएम’ घोटाले के आरोपी बाबु सिंह कुशवाहा को सोमवार 24 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दते हुए उनकी ज़मानत याचिका को मंज़ूर कर लिया है.
HC ने कुशवाहा को साक्ष्यों में छेड़छाड़ न करने के दिए निर्देश-
- मायावती सरकार के कार्यकाल में हुए एनआरएचएम घोटाले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
- जिसके तहत एनआरएचएम घोटाले में आरोपी बाबु सिंह कुशवाहा पर मुकदमा चलाया जा रहा है.
- इस दौरान बाबु सिंह कुशवाहा द्वारा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी.
- जिस पर आज HC ने अपना फैसला देते हुए ज़मानत याचिका को मंज़ूर कर लिया है.
- लेकिन ज़मानत के साथ इल्लाबाद हाईकोर्ट के बाबु सिंह कुशवाहा को विशेष निर्देश भी दिए हैं.
- जिसके अंतर्गत बाबु सिंह कुशवाहा को न केवल साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न करने को कहा गया है.
- बल्कि उन्हें ट्रायल में सहयोग देने का भी आदेश दिया गया है.
- बता दें की आरोपी बाबु सिंह कुशवाहा को ये ज़मानत दो लाख का बेल बांड और 20-20 लाख रूपए के दो मुचलकों पर दी गई है.
- बाबु सिंह कुशवाहा को ये ज़मानत एनआरएचएम मिशन के खाते जमा करने का आदेश दिया गया गया है.