अलीगढ़ के अहरौली तहसील में 29 जुलाई अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) दंपती के साथ बदसलूकी का मामला अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। एनआरआई दंपती ने मामले की शिकायत यूएसए दूतावास और कनाडा उच्चायोग से की है।
- अतरौली के गांव सिंहपुर हिम्मतपुर गांव के मूल निवासी नीरज उपाध्याय ने अपनी अमेरिकी पत्नी मॉरीन के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
- दंपति ने साफ-साफ लिखा है कि उनकी संपत्ति कब्जाने के लिए पड़ोसियों ने उन पर हमला बोला।
- दंपति ने अपनी शिकायत में गांव के पांच लोगों को आरोपी बनाया है।
- मॉरीन ने बताया कि उन्हें गलत मंशा से दबोचने की कोशिश भी की गई।
9 देशों के राजदूत सूबे के दौरे पर, मुख्यमंत्री से की मुलाकात!
- अमेरिकी राजदूत ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
- अमेरिका में रहने वाले नीरद सिंहपुर हिम्मतपुर गांव में अपना मकान बनवा रहे हैं।
- 21 जुलाई को उनकी पत्नी मॉरीन उपाध्याय गांव में घूमने आईं थीं।
- उन्होने बताया कि 29 जुलाई को डिनर के बाद वे गांव के ही अंकित शर्मा को अमेरिका और ब्रिटेन के सिक्के दिखा रहें थे।
- उसी वक्त आरोपी वहां आ धमके और सोने चांदी के सिक्के छीन लियें।
- आरोपियों ने घर के बाहर निकल कर पत्थर चलायें, और जमकर मारपीट की।
- उन्होने बताया कि शिकायत करने पर डेढ़ घण्टे बाद पुलिस वहां पर पहुंची।
पुलिस ने किया दुर्व्यवहारः
- नीरद ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन्हीं को जेल भेजने की धमकी दी।
- पुलिस वालों ने नीरद और मॉरीन से शादी के दस्तावेज मांगे, और ना दिखाने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी।
- उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस ने विदेशी शराब और सिगरेट भी मांगी।
- इस घटना के बाद वे इतना डर गए, कि अगली सुबह वे दिल्ली आ गएं।
- इससे उनकी पत्नी बेहद ही भयभीत हो गई। वह लोग अमेरिका लौटने लगे।
13,000 करोड़ रुपये काला धन का खुलासा, ED ने शुरू की कार्रवाई!
वही, राजदूत ने उन्हें प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन भी दिया है। इस शिकायत में उन्होंने गांव के ही पड़ोसी वीरेंद्र, प्रेमवती, कुमकुम, कमलेश, उमेश बनाए हैं। आरोप है कि यह लोग उनकी संपत्ति पर कब्जा के इरादे से यह हरकत कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें