राजधानी लखनऊ के बीकेटी नगर पंचायत के वॉर्ड नंबर-पांच देवरई खुर्द गांव में मंगलवार को 27 देशों के प्रतिनिधि मंडल की एक टीम पीएम आवास योजना में बने आवासों को देखने आई। विदेशी मेहमानों ने नगरपंचायत द्वारा बनवाए गए आवासों को देख कर खूब तारीफ की। साथ ही कम बजट में इतने अच्छे आवास कैसे बनाए गए इसकी जानकारी ली। इस मौके पर विधायक अविनाश त्रिवेदी व चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू ने सभी मेहमानों को भागवत गीता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
बीकेटी नगर पंचायत में दो लाख पचास हजार रुपये में करीब डेढ़ सौ पात्रों के आवास बनवाए गए हैं। योजना के तहत पात्रों को इसी बजट में दो कमरे, किचन, शौचालय, टाइल्स व के साथ कम्प्लीट मकान दिया गया है। ढाई लाख कीमत में सुंदर मकानों की तारीफ पहले भी राज्य व केंद्र सरकार कर चुकी है। प्रतिनिधि मंडल में अफगानिस्तान, बंगलादेश, फिजी, इराक, केन्या, ओमान, सीरिया, श्रीलंका, सूडान, तजाकिस्तान, तंजानिया, यूगांडा, जिम्बाब्वे समेत 27 देशों से आए सदस्य शामिल रहे। मकान देखने के बाद डूडा की पीओ निधि बाजपेई से कम लागत में इतने सुंदर मकान कैसे बनाए गए इसकी जानकारी ली। अफगानिस्तान के मोहम्मद रमलन ने आवासों की तारीफ की और कहा इसी क्रम में वह अपने देश में मकान बनवाने का काम करेंगे। इस मौके पर सांसद कौशल किशोर, अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र, पवन सिंह चौहान, प्रवीण सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मिले मकान और उनकी खुशियों को लेकर केंद्रीय मंत्री राजवर्धन राठौर ने मंगलवार को ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने इटौंजा निवासी जरीना का विडियो भी ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। केंद्रीय मंत्री के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए विडियो में जरीना कहती हैं कि उनके पास सिर छिपाने की जगह नहीं थी। पीएम आवास योजना से उन्हें पक्का मकान मिला। बच्चे बेहद खुश है। इसके लिए जरीना ने पीएम नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। एडीएम टीजी अनिल कुमार के मुताबिक जिले की नौ नगर नगर पंचायतों में 8161 आवासों की स्वीकृत मिली थी। इसमें से 4526 लाभार्थी पात्र पाए गए थे। इसमें से 794 आवास अब तक पूर्ण कराए जा चुके हैं।
इनपुट – ज्ञानेंद्र
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबर” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]