देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले की साजिश का इनपुट दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में QRT टीम:
- आतंकी हमले की आशंका की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
- सूत्रों के मुताबिक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की QRT टीम मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात की जाएगी।
- गृह मंत्रालय द्वारा इसका फैसला हाल ही में ख़ुफ़िया एजेंसी के इनपुट के बाद लिया गया है।
- गौरतलब है कि, सीएम योगी को NSG के 35 कमांडों मिले हुए हैं।
- जिसमें से 7 कमांडों हर वक़्त मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
उत्तर प्रदेश में पैठ बना रहा है ISIS:
- पीएम मोदी और सीएम योगी पर आतंकी हमले की खबर के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
- गौरतलब है कि, ख़ुफ़िया एजेंसी ने कश्मीर से आतंकी भेजने की बात कही थी।
- साथ ही हमले की साजिश लन्दन में बैठ कर रची गयी थी।
- जिसके बाद उत्तर प्रदेश ATS ने 5 राज्यों में कार्रवाई करते हुए 10 संदिग्धों को पकड़ा था।
- जिसमें से 3 लोग ISIS के आतंकी निकले थे, बाकियों से शक के आधार पूछताछ जारी है।
- वहीँ कुछ समय पहले लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक ISIS का आतंकी मारा गया था।
- साथ ही ये भी कहा जा सकता है कि, लखनऊ समेत सूबे में ISIS की पैठ बढ़ गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें