NSUI कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराने का प्रयास:
#Lucknow – उत्तर प्रदेश के बेरोजगार छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे @nsui कार्यकर्ताओं को @lucknowpolice ने रोका. @IYC @INCUttarPradesh @RajBabbarMP pic.twitter.com/94URVw8LyE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 5, 2018
पुलिस ने सीएम आवास से पहले ही रोका:
NSUI कार्यकर्त्ता मुख्यमंत्री आवास घेरने वाले थे मगर पुलिस ने उन्हें बीच रस्ते में ही बैरीकेडिंग करके रोक लिया. इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचातानी हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार का भी प्रयोग किया.
पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का किया इस्तेमाल जब वो कॉंग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.
#Lucknow – कॉंग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे @nsui कार्यकर्ताओं को @lucknowpolice ने रोकने के लिए वाटर कैनन का किया इस्तेमाल. @Uppolice @IYC @INCUttarPradesh @RajBabbarMP @AjayLalluINC pic.twitter.com/gW7xoNII1r
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 5, 2018
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के विधायक दीपक सिंह ने अपनी गिरफ्तारी दे दी है.
लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा