यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे करीब 100 से अधिक श्रमिक घायल हुए थे. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से एनटीपीसी में हड़कंप मच गया. वहीँ इस हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जबकि पूरे मामले में बड़ी लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालाँकि इस मामले में NTPC अधिकारियों का रवैया भी सवालों के घेरे में है.
दिल्ली से 5 सदस्यीय टीम पहुंची एनटीपीसी
- क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक नार्दन रीजन टीम में शामिल हैं.
- आरएस राठी भी दिल्ली से एनटीपीसी पहुंचे हैं.
- घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है .
- कई गंभीर घायल आज भी मौत से जूझ रहे हैं.
- विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी,मौत से जूझ रहे हैं.
- जांच गोपनीय होने पर तरह-तरह की चर्चा है .
- मीडिया पर 27वें दिन तक प्रवेश पर रोक जारी है.
- जबकि अभी तक मीडिया को दूर रखा जा रहा है
- वहीँ जांच टीम ने 30 नवंबर तक का समय मांगा था
- या यूँ कहें तो अब 30 नवंबर के बाद खुलेगा एनटीपीसी हादसा.
- इतनी बड़ी लापरवाही की बात सामने आने के बाद NTPC ने परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.
- जबकि इस मामले में कोई FIR भी दर्ज नहीं हुई है.