केजीएमयू के गांधी वार्ड में भर्ती स्वाइन फ्लू से ग्रसित गर्भवती महिला की मौत हो गयी है। महिला को कल ही स्वाइन फ्लू का अंदेशा होने पर गांधी वार्ड में भर्ती किया गया था। महिला की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही थी। इसके बाद स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट में 72 नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुयी है।

ये भी पढ़ें :गर्भवती महिलाएं भी रहें स्वाइन फ्लू से अलर्ट

72 नये मरीजों में पुष्टि

  • जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 935 पहुंच गई है।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 262 मरीजों का घर पर ही इलाज हो रहा है।
  • जबकि 38 मरीजों का विभिन्न राजकीय एवं निजा चिकित्सालयों में भर्ती हैं।
  • स्वाइन फ्लू से जागरूकता के प्रति सीएमओ कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गयी।
  • जिसमें प्रदेश भर से आए स्कूल के प्रधानाचार्यों को स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाये बताये गए।
  • साथ ही स्वाइन फ्लू के लक्षण को पहचानने और उसके प्रति सावधानी बरतने को कहा गया।

ये भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से है बचना तो करें ये काम!

  • सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी ने प्रधानाचार्यों से कहा कि बच्चों को प्रार्थना स्थल व किसी भी सामूहिक कार्य के लिए एकत्र न होने दे।
  • उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए एक- दूसरे से हाथ न मिलाएं।
  • खांसते व छींकते वक्त रुमाल का प्रयोग करें।
  • किसी भी बच्चे को जुखाम व बुखार होने पर तुरंत स्कूल से छुट्टी दे दें।
  • ताकि बाकि बच्चों में संक्रमण का खतरा ना रहे।

ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या हज़ार के पार, अब तक 32 की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें