राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में स्थित बहु प्रतिष्ठित विवेकानंद अस्पताल में नर्स का कोर्स कर रही एक छात्रा ने अस्पताल परिसर के पीछे बने हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
…तो क्या कहीं बाहर से हत्या करके फेंका गया था IAS अनुराग तिवारी का शव!
- उसका शव संदिग्ध परिस्तिथियों में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका देख रूम पार्टनर के होश उड़ गए।
- इसकी सूचना रूम पार्टनर ने हॉस्टल में अपने दोस्तों को दी।
- इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट मिला है।
- हालांकि अस्पताल प्रशासन मामले दबाने में जुटा रहा।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
IAS अनुराग मामले में सामने आई लखनऊ पुलिस की लापरवाही!
रूम पार्टनर पर लगाया आरोप लेकिन…
- पुलिस छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।
- इसमें मृतका ने लिखा है कि ‘ मेरी रूम पार्टनर से अनबन चल रही है।
- उसको मेरा हंसना, रोना, खेलना कुछ भी पसंद नहीं है।
- मैं बहुत परेशान हो चुकी हूं इसके कारण आत्महत्या कर रही हूं, लेकिन मेरे मरने के बाद मेरी रूम पार्टनर को परेशान ना किया जाये, ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाये।’
IAS अनुराग तिवारी कांड: CCTV फुटेज आया सामने!
नहीं गई थी क्लास करने
- जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर की रहने वाली प्रतिमा त्रिपाठी (21) विवेकानंद अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।
- वह अस्पताल परिसर पीछे बने हॉस्टल में अपनी रूम पार्टनर नेहा कश्यप निवासी लहरपुर सीतापुर के साथ रहती थी।
- नर्सिंग के कोर्स की क्लास सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलती हैं।
- मंगलवार को सभी छात्राएं क्लास करने चली गईं थी लेकिन प्रतिमा क्लास करने नहीं गई।
- उसकी पार्टनर जब दोपहर में वापस कमरे में गई तो प्रतिमा को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका देख दंग रह गई।
आगरा में नेशनल हाइवे पर नकली किन्नरों का आतंक!
- वह शोर मचाने लगी, शोर सुनकर और छात्राएं मौके पर पहुंची।
- इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में तलाशी ली तो सुसाइडनोट बरामद हुआ।
- पहले तो अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अनुराग तिवारी केस: CBI ने एलडीए VC से की पूछताछ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#hanged in fan
#metropolitan police
#nurse commits suicide in vivekanand hospital
#Nurse hanged
#nurse jammed
#nurse pratima tripathi
#pratima Tripathi
#tortured
#vivekanand asptal me nurse ne lagai fansi
#Vivekananda Hospital
#नर्स ने दी जाम
#नर्स ने लगाई फांसी
#पंखे में लगाई फांसी
#प्रताड़ना
#प्रतिमा त्रिपाठी
#महानगर पुलिस
#विवेकानंद अस्पताल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.