Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गांधी भवन सभागार में आयोजित हुआ पोषण माह कार्यक्रम

nutrition-month-program-organized-in-gandhi-bhawan-auditorium

nutrition-month-program-organized-in-gandhi-bhawan-auditorium

गांधी भवन सभागार में आयोजित हुआ पोषण माह कार्यक्रम

-शुभारम्भ मुख्य अतिथि सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने किया
-विधायक ने दीप प्रज्जवलित कर पोषण गैलरी का अवलोकन किया
-विधायक ने कहा सरकार ने गर्भवती, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया
-कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को अति कुपोषित बच्चों की अधिक देखभाल करनी होगी
-एडीएम वंदना त्रिवेदी ने कहा बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखना प्रत्येक आगंनबाड़ी की जिम्मेदारी
-डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने कहा बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा

हरदोई के गांधी भवन सभागार में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा पोषण गैलरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक ने अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा के साथ एक बच्चे का अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का वितरण किया।पोषण माह कार्यक्रम में विधायक ने आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री के महिला सशक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है और इसी के तहत बच्चों को कुपोषित से बचाने के लिए पुष्टाहार, पोषण पोटली आदि का वितरण कराया जा रहा है। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने साथ-साथ गांव के प्रत्येक बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखने की जिम्मेदारी होती है और आप लोगों द्वारा उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद के अति कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान दे और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ पोषाहार उपलब्ध करायें तथा अभिभावकों को बच्चों व घर को साफ सुथरा रखने के प्रति प्रेरित करें और बताये कि दूषित खाना एवं पानी से बच्चों को कुपोषण होता है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है इसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखना प्रत्येक आगंनबाड़ी की जिम्मेदारी है, इसलिए प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चों की उचित देखभाल करें। इस अवसर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 0 से 3 वर्ष के 04 लाख से अधिक बच्चे है, जिनमें 35 हजार कुपोषित तथा 11 हजार के लगभग अति कुपोषित बच्चे है जिनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा हैं और गांव में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम एचसीएल कंपनी के ऋषि कान्त, पल्लवी, ईओ, सीडीपीओ तथा भारी संख्या में आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे।

Report:- Manoj

Related posts

मेरठ: सुबह से पूर्व ही जलाभिषेक के लिए मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Srishti Gautam
7 years ago

बीते 21 अप्रैल को हुयी वृद्ध की हत्या में पुलिस ने पोते को किया गिरफ्तार, पोते ने अपने एक साथी के साथ मिल कर उतारा था मौत के घाट, मृतक दादा अपनी लड़की को की थी जमीन की रजिस्ट्री, उसी जमीन को पोते ने वरासत से करा रखा था अपने नाम, कोर्ट में दादा की गवाही से डरा था पोता, अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा का मामला ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

UP CM योगी का बड़ा निर्देश, नकल की तो लगेगा NSA

Desk
2 years ago
Exit mobile version