बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ ग्रामीण स्वराज योजना शौचालय इज्जत घर की , ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव अधिकारी से मिलीभगत करके , ठेकेदार मानक विहीन शौचालय निर्माण करा के उड़ा रहे भारत सरकार की धज्जियां।
- जहां एक तरफ़ केन्द्र मोदी जी की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारी से निजात दिलाने व खुले में शौच से मुक्त कराने को , स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ ग्रामीण स्वराज योजना।
- लाकर उसके तहत सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय इज्जत घर मुहैया कराना चह रही हैं
- तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय से लेकर ग्राम सचिव अधिकारी व ग्राम प्रधान व शौचालय निर्माण ठेकेदार सभी कर रहे धड़ल्ले से भ्रष्टाचार व घोटाला किया जा रहा हैं।
ओडीएफ बना मजाक, शौचालय निर्माण में धांधली
- तहसील व विकासखंड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरकामऊ व पुरनियां में जहां शौचालय निर्माण में ग्राम विकास अधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान व शौचालय निर्माण करा रहे ठेकेदार सत्यम सभी मिल कर धड़ल्ले से भ्रष्टाचार व घोटाला कर रहे हैं ।
- तो वहीं ग्राम पंचायत मरकामऊ व ग्राम पुरनियां के ग्रामीणों का कहना है कि उपर मुख्यालय से लेकर नीचे तक ग्राम सचिव अधिकारी ग्राम प्रधान व शौचालय निर्माण ठेकेदार सभी भ्रष्टाचार घोटाला में सम्मिलित हैं।
- जिससे नही हो रही जांच सभी कर रहे हैं पैसों का बंदर बांट।
- वहीं शौचालय निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री जिसमें 12 से 14 तसला बालू पर एक तसला सीमेंट व 700 पीले ईंट घटिया किस्म के जिनसे शौचालय निर्माण कार्य हो रहा है।
रिपोर्ट- दिलीप तिवारी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें