Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तहसील दिवस में मोबाइल में व्यस्त रहे अधिकारी

Tehsil Divas Ghazipur

इस वक्त ठंड का मौसम अपने शबाब पर है और हर कोई ठंड की वजह से अपने अपने घरों में दुबका हुआ है। अगर कोई बहुत जरूरी काम हो तभी वह निकलने की जहमत उठा रहा है। जिसके चलते इन दिनों स़ड़के रोज की अपेक्षा बिरान नजर आ रही है। वहीं आज इस ठंड का असर गाजीपुर जिला में लगने वाले तहसील दिवस में भी देखने को मिला।

तहसील दिवस में नहीं आये ज्यादा फरियादी

यहां मुख्य तहसील दिवस सदर में आम दिवसों की अपेक्षा फरियादियों की संख्या काफी कम दिखी। एक्का दुक्का लोग ही अपनी समस्या लेकर तहसील दिवस में पहंचे थे और जिलाधिकारी को अपना शिकायत पत्र सौंपे थे। संख्या कम होने की वजह से आज अधिकारी भी काफी रिलैक्स मोड में दिख रहे थे। कई अधिकारी इस दौरान अपने मोबाईल पर वाट्सअप और फेसबुक चलाकर समय पास करते हुए भी कैमरे कैद हो गए।

तहसील दिवस में मोबाइल

तहसील दिवस में जमीन विवाद के आये ज्यादा मामला

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस में जो प्रकरण आते है वो राजस्व, पेंशन और पुलिस से संबंधित होते है। खास कर ज्यादा मामले जमीनी विवाद के ही आए। वहीं कई ऐसे मामले भी आते है जो राजस्व और पुलिस के दायरे के बाहर कोर्ट के दायरे के होते है। उसकी शिकायते बार-बार आती है। जिससे शिकायतों की संख्या बढ़ती जाती है। इस तरह के प्रकरण लंबित होने से लगता है कि अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते है।

शीत लहर के चलते स्कूलों में छुट्टी

जो समस्याएं सही होती हैं उन्हें तत्काल फीड कराकर संबंधित विभाग या अधिकारी को निस्तारण के लिए सौंप दिया जाता है। हम इसकी समीक्षा भी करते रहते है। वहीं उन्होंने ठंड के मद्दे नजर बताया कि स्कूलों की छुट्टियां की जा चुकी है। और नगरपालिका नगर पंचायत द्वारा अलाव भी जलाया जा रहा है। साथ ही रेलवे और नगरपालिका के सहयोग से दो रैनबसेरा भी ठंड को देखते हुए बनाए गए है।

[foogallery id=”167651″]

Related posts

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Short News
6 years ago

जिले के प्रतिष्ठित पत्थर खनन व्यवसायी के यहां पड़ा आईटी विभाग का छापा, व्यवसायी के कई और प्रतिष्ठानों पर भी एक साथ पड़ा आईटी विभाग का छापा, छापेमारी से क्षेत्र में मचा हड़कंप, अहम दस्तावेजो की कर रहे जांच, दर्जन भर से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों से आये है कई अधिकारी, मौके पर केंद्र की रैपिड एक्शन फ़ोर्स मौजूद, मीडिया के सामने नहीं आये अधिकारी, कुछ भी बताने से फ़ोर्स ने किया इंकार, ओबरा थाना क्षेत्र का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सपा के गढ़ में अखिलेश को शिवपाल यादव ने दिया बड़ा झटका

Shashank
6 years ago
Exit mobile version