सरकारी हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़खानी पर भड़के व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
हॉस्पिटल के अधीक्षक के निलंबन की उठी आवाज
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
गोपीगंज नगर स्थित चर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हॉस्पिटल में महिला के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में हॉस्पिटल अधिच्छक के द्वारा खुद की नाकामी छिपाते हुए निर्दोष निलंबित वार्ड ब्वाय व एक पत्रकार के खिलाफ दिए गए तहरीर पर भड़क उठे और अधिच्छक के निलंबन समेत छेड़खानी मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग के साथ प्रदर्शन किया गया। मामले में आपको बता दे चर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को नशबंदी की हुई महिलाए वार्ड में लेती थी इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिलाओ से छेड़छाड़ किया गया जिसका खबर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर आने के बाद तिलमिलाए सीएमओ और अधिच्छक कोतवाली में निलंबित वार्ड ब्वाय के पुत्र और एक सम्मानित न्यायप्रिय पत्रकार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस निलंबित वार्ड ब्वाय के पुत्र को जांच पड़ताल के लिए ले आई है। वही इस सूचना की भनक लगते ही नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यछ सैकड़ो पददाधिकारियो के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर हॉस्पिटल अधिच्छक डॉ अनिल कुमार श्रंगार व सीएमओ के खिलाफ उनके तानासाही को लेकर जोरदार प्रदर्शन किए। इस दौरान भ्रष्ट अधीक्षक मुर्दाबाद अधीक्षक को निलंबित करो और मामले की उच्चस्तरीय जाँच की जाए की मांग की और भ्रष्ट हॉस्पिटल की व्यवस्था सुधारने की आवाज उठी। नगर अध्यक्ष ने कहा मामले को तत्काल अधिकारी संज्ञान में लेकर ठोस निर्णय नहीं लेते तो व्यापार मंडल उच्च अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध प्रदर्शन जताएगी। इस दौरान प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, दिनेश उमर, अभिषेक जायसवाल, बंटू चौरसिया,भाजपा नेता सभासद मिंकू उमर, अनिल, धर्मराज दुबे,उमाशंकर ठठेरा,शुभम पाठक,गोकुल मोदनवाल,गुड्डू पथरहा समेत भारी संख्या में लोग रहे।
Report:- Girish Pandey