Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

RSS का महाकुंभः मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी करेंगे सेवकों का स्वागत

Officials of Muslim National Forum will welcome RSS Cadet

Officials of Muslim National Forum will welcome RSS Cadet

मेरठ में आज आरएसएस का सबसे बड़ा समागम होने जा रहा है। इस समागम को राष्ट्रोदय का नाम दिया गया है। मेरठ में पहली बार हो रहे इस विशाल कार्यक्रम में करीब सवा तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं आज एक नई मिशाल भी कायम होगी जब राष्ट्रोदय में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मेरठ प्रांत द्वारा आज बाबा साहिल साहब की दरगाह पर राष्ट्रोदय में आने वालों के अभिनन्दन का बैनर लगाया गया। आपको बता दें कि मुस्लिम समाज के लोग कल आने वाले सेवकों का स्वागत करेंगे। दरगाह पर मौलाना हमीदुल्ला राजशाही, नादिमुर्रहरहमान, अहमद उल्लाह, जिया उल्लाह, तुषार कांता, हर्ष पाठक और समाजसेवी निधि रस्तोगी भी मौजूद रहीं।

मोहन भागवत तीन बजे राष्ट्रोदय कार्य्रक्रम में करेंगे प्रतिभाग

राष्ट्रोदय समागम 2018 में सुबह 9 बजे से स्वयंसेवक पहुंचना शुरू हो गया। कार्य्रक्रम में तीन बजे संघ चालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। कार्य्रक्रम में जाने से पहले संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता व बैठक करेंगे मोहन भागवत, कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : मेरठ में RSS का महाकुंभः 3.5 लाख स्वयं सेवक होंगे शामिल

ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी निगरानी

मोहन भागवत तीन बजे राष्ट्रोदय कार्य्रक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस समागम में लगभग 3.5 लाख लोगों के एकत्र होने की संभावना है। जिसके लिए संभावित सुरक्षा के मद्दे नजर इस कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी रखी जा रही है। मवाना मेरठ रोड पर मसूरी पब्लिक स्कूल पर आरएसएस के कार्यक्रम में जाने वाले स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्था एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव दल बल के साथ सुबह से मौके पर मौजूद है। सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह मेरठ के जागृति विहार में हिस्सा लेने मेरठ पहुंचे हैं।

पांच हजार स्वयं सेवक संभालेंगे व्यवस्था

ढाई किलोमीटर लंबे एवं डेढ़ किमी चैड़ा मैदान तमाम खूबियों से लैस होगा। सभी स्वयंसेवकों के खड़े होने का स्थान निश्चित होगा। इस पर निशान भी लगाया जा रहा है। पदाधिकारियों की मानें तो छह लाख भोजन पैकेट का संग्रह अब तक दुनिया में कहीं नहीं किया गया है। कार्यक्रम स्थल से दस किमी पहले तीन किमी लंबी कतार में लोगों को भोजन परोसा जाएगा। पूरा कैंपस करीब 1250 एकड़ आंका गया है, जिसमे 650 एकड़ में केवल कार्यक्रम होगा। जबकि शेष 600 एकड़ में पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था होगी। लगभग पांच हजार स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था संभालेंगे।

ये भी पढ़ें : अस्पतालों पर भी चढ़ा भगवा रंग

Related posts

झांसी: सुलभ न्याय के लिए पुलिस, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने की बैठक

Shivani Awasthi
6 years ago

मुरली मनोहर जोशी बीएचयू के सेमिनार में करेंगे शिरकत!

Divyang Dixit
8 years ago

दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी से आहत युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला

Desk
2 years ago
Exit mobile version