Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वृंदावन की समस्याओं से मुक्ति को अधिकारियों ने नगरवासियों से लिए सुझाव

officials-took-suggestions-from-residents-to-get-rid-of-problems-of-vrindavan

officials-took-suggestions-from-residents-to-get-rid-of-problems-of-vrindavan

वृंदावन की समस्याओं से मुक्ति को अधिकारियों ने नगरवासियों से लिए सुझाव

मथुरा- धर्म नगरी वृंदावन को समस्याओं से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को रमणरेती मार्ग स्थित वृंदावन शोध संस्थान में नगर वासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। वृंदावन संवाद के नाम से आयोजित बैठक में डीएम पुलकित खरे, एसएसपी अभिषेक यादव, नगर आयुक्त अनुनय झा आदि अधिकारियों ने नगरवासियों से संवाद किया। जिसमें मुख्य रुप से बांकेबिहारी मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने एवं ई-रिक्शा से लगने वाले जाम का मुद्दा हावी रहा। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत की घटना के बाद से जहां मंदिर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से हरसंभव प्रयास में जुटा हुआ है। साथ ही शासन द्वारा भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं वृंदावन में दिनों दिन बढ़ती जाम की समस्या भी प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। इन सभी समस्याओं से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए व्यवस्था में जुटे जिला प्रशासन द्वारा योजना बनाने से पूर्व स्थानीय लोगों के साथ भी मंथन किया जा रहा है।

इसी के अंतर्गत आयोजित बैठक में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों के सेवायत, प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की जहां उन्होंने नगर की मुख्य समस्या जाम का प्रमुख कारण ई-रिक्शा को बताया साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर के बाहर रोके जाने जगह-जगह बैरिकेडिंग एवं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए इनमें सुधार की बात कही साथ ही शहर में ई रिक्शा संचालन के लिए वन वे व्यवस्था एवं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों की संविदा से संबंधित विभिन्न सुझाव दिए वही नगर वासियों द्वारा अपनी बात रखी जाने पर अधिकारियों द्वारा उनकी पूरी बात सुनने की बजाय रोके जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की ओर बैठक को छोड़कर जाने का मन बनाने लगे जैसे हल्की सी हंगामे की सी स्थिति उत्पन्न हो गई खाना की अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत किया साथ ही उनके सुझावों पर अमल करते हुए जल्द ही समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए योजना बनाने का आश्वासन दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि शहर में रजिस्टर्ड ई रिक्शा का ही संचालन होगा, जिन पर स्टिकर और रेट लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसका पालन न करने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

Report:- Jay

Related posts

साईकिल चलाकर राजू श्रीवास्तव ने पुलिस के साथ दिए यातायात के टिप्स!

Sudhir Kumar
8 years ago

सहारनपुर बॉर्डर पहुंचे राहुल गाँधी, पुलिस ने काफिला रोका!

Divyang Dixit
8 years ago

पूर्व मंत्री अहमद हसन ने NTPC हादसे में की जांच की माँग

Shashank
7 years ago
Exit mobile version