कानपुर में लगातार हो रही बारिश से पुराने और जर्जर मकानों का गिराने का सिलसिला लगातार जारी है । बुधवार की रात शहर के थाना कलेक्टर गंज के काहुकोठी इलाके में एक दो मंजिला मकान गिर गया। जिससे मलबे में दबने से पास से गुजर रहे चार राहगीर दब गए।जिसमें एक राहगीर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकी सात लोग घायल हो गए।
मकान गिरने से बड़ा हादसा:
मकान में फंसी अन्य महिलाओ को लोगो ने समय से निकाल लिए नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था। सभी घायलों को केपीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आप को बता दें कि महानगर में हो रही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है। पानी की बाढ़ में हादसों की भी बाढ़ आ गई है। आलम यह कि जर्जर इमारतों का गिरना और लोगो का मेन होल में गिरने से मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज अचानक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के वक्त पास से गुजर रहे राहगीर मकान के मलबे में दब गए। गनीमत रही कि समय रहते जर्जर मकान से लोगो को निकाल लिया था। नही तो हताहत होने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता था। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँची नगर निगम और पुलिस की टीम ने आनन फानन में युद्ध स्तर पर राहत कार्य में करते हुए मलबे में दबे चार लोगो को निकाल कर अस्पताल भिजवाया।
आज सुबह ही हुई थी ऐसी ही एक और घटना:
वैसे कानपुर में दो दिन में यह तीसरा मकान गिरने की घटना है आज सुबह ही हुला गंज इलाके में एक मकान गिरा था।