राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से रुपया निकालने पहुचे बुजुर्ग की अचानक हृदयगति रूकने से मौत हो गयी। (old man died)
- बैंक कर्मियों ने उनकी हालत खराब देख निजी चिकित्सक को मौके पर बुलाया।
- लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
- सूचना पर मौके पर बैंक पहुचें परिजन शव लेकर घर चले गये।
- क्या है पूरा घटनाक्रम (old man died)
- जानकारी के मुताबिक, मलिहाबाद कस्बे के चौधराना मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय रईस अहमद सुबह करीब सवा दस बजे मलिहाबाद चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक में पैसे निकालने गये थे।
- बैंक कर्मियों के मुताबिक उस समय बैंक में ज्यादा भीड़ नहीं थी।
- रईस अहमद ने विदड्राल फार्म भरकर उन्होंने कैश काउण्टर पर दे दिया और वह वहीं खड़े हो गये।
- कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आया था और वह वहीं पर गिर पड़े।
- फील्ड आफिसर दीपिका ने बताया कि उनकी हालत देखकर निजी चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया।
- जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (old man died)
- आसपास के लोगों ने रईस के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
- मौके पर पंहुचे परिजन रईस के शव को लेकर घर चले गये।