पूरे उत्तर प्रदेश में जान समस्याओं की सुनवाई के लिए तहसील दिवस (tahsil diwas program) का मंगलवार को आयोजन किया गया। तहसील दिवस के तहत सभी जिलों के कप्तान, जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ितों की हजारों समस्याएं सुनी।
वीडियो: हत्या या आत्महत्या में उलझी मौत की गुत्थी!
- इनमें से कई समस्याओं का तो फौरन निपटारा करवा दिया गया वहीं कुछ समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।
- इसी क्रम में मेरठ जिले में तहसील दिवस में भीषण गर्मी के चलते एक बुजुर्ग बेहोश हो गया।
- इस दौरान वहां मौजूद तमाम अधिकारी और कर्मचारी खड़े तमाशा देखते रहे।
सेतु निगम की परियोजनाओं में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार!
घंटों नहीं पहुंची एम्बुलेंस
- जानकारी के मुताबिक, मेरठ के डीएम समीर वर्मा व एसएसपी मंजिल सैनी की मौजूदगी में तहसील दिवस चल रहा था।
- तहसील दिवस में मर्यादा हुई तार तार होती दिखी।
- दरअसल परिवारिक विवाद में पहुचे बिजेंद्र नामक बुजुर्ग को न्याय नहीं मिला।
- बताया जा रहा है कि वह पिछले दस सालों से भटक रहा है।
लखनऊ में बनेगा यूपी का पहला मदर मिल्क बैंक!
- मंगलवार को उसे तहसील दिवस में अचानक गर्मी के कारण अटैक पड़ गया।
- हालांकि अधिकारी इसे बेहोशी बता रहे हैं।
- वहां मौजूद लोगों के अनुसार बुजुर्ग करीब आधे घंटे तक पड़ा तड़पता रहा लेकिन सब तमाशा देखते रहे।
वीडियो: बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांगी नौकरी!
- इतना ही नहीं जब सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाई गई तो सरकारी सेवा भी घण्टों बाद पहुंची।
- लेकिन इससे पहले दरियादिली दिखते हुए कुछ लोग बुजुर्ग को बिना स्ट्रेचर के हाथों में उठाकर अस्पताल ले गए यहां उसे भर्ती कराया।
याकूब की अवैध मीट फैक्ट्री के सामने MDA ने टेके घुटने!
बुजुर्ग दंपत्ति को बेटे ने पीटा
- वहीं राजधानी के गोसाईगंज इलाके में तहसील दिवस में एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी समस्या लेकर पहुंचा।
- पीड़ित का आरोप है कि पैसे ना देने पर बेटे व पोते ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
- गोसाईगंज पुलिस ने मामले की लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
- बुजुर्ग दंपत्ति ने तहसील दिवस (tahsil diwas program) में उपजिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।