राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शराब एक बुजुर्ग के लिए काल बन गई। यहां शराब पीने को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडो चले। इतने से मन नहीं भरा तो एक पक्ष ने अपने ससुराल वालों को फोन करके बुला लिया। इसके बाद फिर बवाल हुआ और कुल्हाड़ी तक चल गई। पिटाई में बुरी तरह घायल बुजुर्ग को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस ने सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नवीखेड़ा गाँव की है। यहां के निवासी दो भाईयों सुरेश रावत और शिवराज के बीच रविवार देर रात शराब पीकर गली गलौज व मारपीट हुई। लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए। इस दौरान सुरेश ने अपने ससुराल अर्जुनगंज फोन करके अपने ससुराल वालों को बुला लिया।जिनके आने से लड़ाई और बढ़ गई। इन लोगों के आने के बाद जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमले हुए। इस खूनी संघर्ष में सुरेश के साले सूरज और दीपक व चचिया ससुर पवन को गंभीर चोट आयी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सभी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा में उपचार के दौरान पवन (50) की मृत्यु हो गई। जबकि अन्य लोगों की हालत नाजुक है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने सुरेश की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरूद्ध मु०अ०स०-691/18धारा-323, 504, 307, 302 भा०द०स० पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]