Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शराब पीने के विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शराब एक बुजुर्ग के लिए काल बन गई। यहां शराब पीने को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडो चले। इतने से मन नहीं भरा तो एक पक्ष ने अपने ससुराल वालों को फोन करके बुला लिया। इसके बाद फिर बवाल हुआ और कुल्हाड़ी तक चल गई। पिटाई में बुरी तरह घायल बुजुर्ग को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस ने सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नवीखेड़ा गाँव की है। यहां के निवासी दो भाईयों सुरेश रावत और शिवराज के बीच रविवार देर रात शराब पीकर गली गलौज व मारपीट हुई। लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए। इस दौरान सुरेश ने अपने ससुराल अर्जुनगंज फोन करके अपने ससुराल वालों को बुला लिया।जिनके आने से लड़ाई और बढ़ गई। इन लोगों के आने के बाद जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमले हुए। इस खूनी संघर्ष में सुरेश के साले सूरज और दीपक व चचिया ससुर पवन को गंभीर चोट आयी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सभी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा में उपचार के दौरान पवन (50) की मृत्यु हो गई। जबकि अन्य लोगों की हालत नाजुक है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस ने सुरेश की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरूद्ध मु०अ०स०-691/18धारा-323, 504, 307, 302 भा०द०स० पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जाँच किये गए 1621 सैम्पल में 52 पॉजीटिव

Desk Reporter
4 years ago

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सड़क के किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार से आ रहा अज्ञात ट्रक ने कुचला, गंभीर हालत के चलते दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर, मौके पर पहुंची पुलिस वाहन की तलाश में जुटी, बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

SC से यूपी में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती को रद्द करने की मांग!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version