Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैसरबाग में बुजुर्ग की लूट के बाद गला घोंटकर हत्या

राजधानी लखनऊ की ध्वस्त कानून- व्यवस्था पर एक बार फिर से अपराधियों ने जोरदार हमला किया है। खुले आम घूम रहे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र का है, यहां एक बुजुर्ग की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से भी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं। स्थानीय लोगों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस घरवालों से पूछताछ कर घटना की तफ्तीश कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

LIC एजेंट के हेल्पर का काम करता था बुजुर्ग

जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग थाना क्षेत्र के मकबूलगंज इलाके में एक ट्रस्ट के मकान में संजय सनवाल उर्फ बबले (62) काफी वर्षों से ही अकेले रहते थे। वह मूलरूप से नैनीताल के रहने वाले हैं उनका परिवार बाहर रहता है। यहां वह LIC एजेंट के हेल्पर का काम करते थे। शनिवार सुबह तड़के उनका शव कमरे के भीतर चारपाई के पास पड़ा मिला। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। बुजुर्ग के गले में बिजली का तार लिपटा मिला। बुजुर्ग के सिर में भी चोट के निशान थे। घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। लोगों ने लूट के बाद हत्या किये जाने की आशंका जताई है। घटना के बाद एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का कैसरबाग कोतवाल डीके उपाध्याय को निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य इकठ्ठा कर तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें- देश के टॉप थ्री थानों में शुमार गुडंबा में महिला की गला दबाकर हत्या

ये भी पढ़ें- देवरिया में दबंगों ने पेड़ से बांधकर लड़के को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद में डबल मर्डर: एक युवक की गला रेतकर दूसरे की गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में अमीनाबाद के सर्राफ की बस में गोली मारकर हत्या

Related posts

गैस एजेंसी में लोगों से चार बदमाशों ने की लूटपाट

UP ORG Desk
6 years ago

आतंकवाद के खिलाफ हमारा सुरक्षाबल तैयार: राजनाथ सिंह

Shivani Awasthi
7 years ago

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा:अगर निर्मोही अखाड़े को मानने के लिए तैयार है, तो हम भी तैयार हैं। अगर वे तैयार नहीं हैं, तो हम भी तैयार नहीं हैं।

Org Desk
5 years ago
Exit mobile version