बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बेहद करीबी रहे बौद्ध भिक्षु भादंता प्रज्ञानंद को रविवार देर शाम लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मेडिसन विभाग में भर्ती किया गया है. वहीं उनकी हालात गंभीर बनी हुई है. केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानन्द को रविवार शाम को सीने में तेज दर्द, सांस लेने में परेशानी होने के बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया था.
बुद्ध विहार के सीनियर मोस्ट मोंक हैं प्रज्ञानंद:
- वहीं ट्रामा सेंटर के डाक्टरों ने उनका चेकअप किया.
- उनकी हालात अभी गंभीर बनी हुई है.
- डाॅक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही हैं.
- डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौध धर्मं को अपनाया था.
- श्रीलंका के रहने वाले प्रज्ञानंद लखनऊ के रिसालदार पार्क स्थित बुद्ध विहार के सीनियर मोस्ट मोंक हैं.
- बताया जाता है कि बी आर अम्बेडकर ने प्रज्ञानंद से बौद्ध धर्म अपनाने की इच्छा भी जाहिर की थी.
- बाद में उन्होंने नागपुर जाकर अपनी पत्नी के साथ बौद्ध धर्म को अपना लिया था.