केंद्र सरकार द्वारा बंद किये गए 500 और 1000 के पुराने नोट 24 नवंबर यानी गुरुवार को नगर निगम में हाउस टैक्स, बिजली का बिल और जलकल में वॉटर टैक्स जमा करने का आखिरी मौका है। इन जगहों पर शाम के 5 बजे तक ही पुराने नोट से आप टैक्स और बिल जमा कर सकते हैं।
BSNL ने रिचार्ज करने का दिया मौका
- आल इंडिया बीएसएनएल फ्रेंचाइजी असोसिएशन के पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने गुरुवार रात 12 बजे तक अपने सभी वितरकों और उप वितरकों को भी पुराने नोट से से रीचार्ज और टॉपअप करने की सुविधा दे दी है।
- पहले बीएसएनएल ने सिर्फ कस्टमर केयर सेंटर्स पर यह सुविधा दी थी।
आरटीओ कार्यालय भी खुलेगा
- एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय गुरुवार को भी खुला रहेगा।
- लेकिन यहां सिर्फ गाड़ियों का पंजीयन और टैक्स जमा करने का काम होगा।
- गुरुवार को लाइसेंस सम्बंधी कोई काम नहीं होगा।
- बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर 24 नवंबर तक बिलों के भुगतान में पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति दी थी।
- इसका गुरुवार को आखिरी मौका है।
वाणिज्य कर विभाग में भी पुराने नोट कर सकते हैं स्तेमाल
- वाणिज्य कर विभाग में भी टैक्स या दूसरे बकाया भुगतान के लिए लोग गुरुवार तक पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- विभाग के अफसरों ने सभी व्यापारियों से इसके लिए अपील की है।
- अफसरों का कहना है कि जिन व्यापारियों को पुराने या मौजूदा टैक्स, ड्यूज, फीस पेनाल्टी, रिकवरी सर्टिफिकेट समेत दूसरे भुगतान करने हैं, वे पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए हर वाणिज्य कर मंडल कार्यालय विशेष काउंटर बनाकर संग्रह अमीनों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें