एक तरफ राजधानी लखनऊ पुलिस इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है वहीं बेखौफ अपराधी ग्रामीण इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला बीकेटी इलाके का है यहां थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर पल्सर सवार बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने अपने पति बेटे के साथ जा रही महिला को धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट कर घायल कर दिया।

लात मारकर गिराया, महिला हुई घायल

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बिकामऊ खुर्द निवासी सावित्री देवी (52) पत्नी टीकम सिंह ने बताया वह अपने परिचित की शादी में शामिल होने के लिए अपने पति और बेटे के साथ जा रही थी। रविवार को वह दोपहर करीब 3:00 बजे वह थाने के करीब 200 मीटर की दूरी पर मोड़ पर पहुंची थी। तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने गले पर झप्पटा मारकर चेन लूट ली। इस दौरान महिला का मंगलसूत्र टूटकर जमीन पर गिर गया। बदमाशों ने गाड़ी चला रहे महिला के पति को लात मारकर गिरा दिया। इसमें महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। इस घटना की जानकारी को पुलिस ने दबाये रखा। सोमवार को घटना की जानकारी मीडियाकर्मियों को हुई तब पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पास में खड़ी डॉयल 100 की पुलिस सूचना का करती रही इंतजार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बीकेटी थाने मोड़ पर डॉयल 100 की गाड़ी अक्सर खड़ी रहती है। इस घटना के दौरान भी पुलिस घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस देखती रही लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पीड़ित ने 100 नंबर डायल किया इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछा कि आप के साथ क्या हुआ? पीड़िता का कहना है कि पुलिस मौके खड़ी रही लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ सकी। इस मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। जबकि तस्वीरों में साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाशों ने महिला को किस कदर घायल किया।

सप्ताह भर चोरियों की भी रही भरमार

गौरतलब है कि 4 दिन पहले हुई अध्ययन में पैसों से भरा बैग ले जाते चोर को कैमरे में देखे जाने के बावजूद बीकेटी पुलिस अभी तक चोर को नहीं पकड़ पाई। इटौंजा के डेरवा में 3 घरों मनोज, रमेश, लोकनाथ के यहां चोरी हुई थी। इन लोगों के घरों को खंगालते रहे चोर मोबाइल व सामान लेकर हुए रफूचक्कर हो गए थे। वहीं सिंगरामऊ में बैजनाथ के घर से 10000 की नगदी समेत सामान लेकर भी चोर रफूचक्कर हुए लेकिन पुलिस खामोश है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें