Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पीएम मोदी के कार्यक्रम का ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल ने किया बहिस्कार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री वाराणसी में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम का गाजीपुर में भी एक कार्यक्रम है। कार्यक्रम से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ सरकार में वरिष्ठ मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वहीं अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यक्रम में शामिल होने का बहिस्कार किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (29 दिसंबर) को वाराणसी और गाजीपुर में रहेंगे। यह दो महीने में प्रधानमंत्री की अपने निर्वाचन क्षेत्र की दूसरी यात्रा होगी। वाराणसी में वह ‘राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र’ के परिसर में ‘अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ और ‘दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मीडिया को जारी किये गए प्रेसनोट के अनुसार, राजभर इस बात से नाराज हैं कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम नहीं अंकित है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराजा सोहलदेव के साथ ‘राजभर’ न जोड़ना इतिहास को मिटाने जैसे है। ओमप्रकाश राजभर के साथ यूपी में बीजेपी की अन्य सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने मिर्जापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि राजग के बड़े घटक बीजेपी की ओर से छोटे दल अनदेखी महसूस कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अपना दल (एस) की 15 से अधिक सीटों पर उपस्थिति है। कुर्मी पटेल उसके प्रमुख वोटर हैं और उनमें से लगभग एक लाख केवल प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में हैं।बीजेपी को उसकी एक अन्य सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। निमंत्रण मिलने के बाद भी ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि वो और उनका संगठन गाजीपुर और वाराणसी में होने वाले पीएम के कार्यक्रम से दूरी रहेंगे।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संगठन प्रभारी अरविंद राजभर ने बताया कि शुक्रवार को रात 10:00 बजे राष्ट्रीय कोर कमेटी की आपातकालीन बैठक कर 29 दिसंबर को आयोजित महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से संबंधित आमंत्रण पत्र मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओमप्रकाश राजभर को डाक विभाग द्वारा रात 9:00 बजे प्राप्त हुआ। आमंत्रण पत्र में केवल ‘महाराजा सुहेलदेव’ अंकित है जो राजभर समाज के इतिहास को मिटाने का प्रयास है। जबकि महाराजा सुहेलदेव राजभर ने विदेशी आक्रांता मसूद सैयद सलार गाजी को मौत के घाट उतार कर संपूर्ण हिंदू धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा की थी। डाक विभाग द्वारा ‘महाराजा सुहेलदेव राजभर’ न लिखना इतिहास के साथ धोखा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय कोर कमेटी ने आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 29 दिसंबर को गाजीपुर में डाक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन कार्यक्रम का बहिष्कार करते हैं।

OM Prakash Rajbhar Suheldev Bhartiya Samaj Party Press Note

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ-महिला ने ई-रिक्शे में बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल की लापरवाही आई सामने

kumar Rahul
7 years ago

प्रतीक्षा सूची के 276 आवेदक भी जाएंगे हज!

Sudhir Kumar
7 years ago

योगी आदित्यनाथ ने किया गौ पूजन गौ माता की उतारी आरती, सभी मंत्रीगण भी रहे मौजूद, CM ने गाय के पैर छुये, गौशाला से निकलने वाले 15 हजार गायों के काफिले को भी रुक कर देखा, गायों के झुण्ड को देख मुख्यमंत्री ने CM हरियाणा से कान में कुछ कहा लगभग 8 मिनट तक CM पैदल रास्ते में खड़े होकर गायों के झुण्ड को निकलता देखा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version