Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Breaking News: राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपना एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी से बगावत कर ली है। राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत होने से पार्टी के नेता हैरान हो गए हैं।

अमित शाह से बात करने पर अड़े राजभर

प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) से अक्सर ही योगी आदित्यनाथ सरकार को काफी असहज करती रहती है। माना जा रहा है कि 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा के मतदान में एसबीएसपी ही भाजपा के नौवें प्रत्याशी का चुनाव बिगड़ सकता है। अनेदखी को लेकर नाराज़ ओपी राजभर ने अमित शाह से की बातचीत की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमित शाह से बात किए बैगर हमारा फैसला नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि अमित शाह से मुलाकात नहीं होने की स्थिति में राज्यसभा में वह बीजेपी को समर्थन नहीं देंगे। उनके पास चार विधायक हैं और चारों वोट नहीं डालेंगे।

विधायक गरीबों की बात नहीं कर रहे, कर रहे तानाशाही

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि- ‘ मैं एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। मैंने अपनी चिंता कई बार जताई है लेकिन ये लोग 325 सीटें लेकर पागल होकर घूम रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सारा ध्यान सिर्फ मंदिर पर न कि गरीबों के कल्याण पर जिन्होंने वोट देकर सत्ता दी है। सरकार में बातें बहुत होती हैं लेकिन जमीनी तौर पर बहुत कम काम हुआ है। उनका कहना है कि सरकार के मंत्री और विधायक गरीबों की बात नहीं कर रहे हैं। अफसर तानाशाही रवैये से काम कर रहे हैं। उपचुनाव में हमसे कोई सलाह नहीं ली गई है। सरकार हमारी कोई बात नहीं सुनती है। पूर्वांचल के राजनीति के जानकार कहते हैं कि राजभर की नाराजगी इस बात से औऱ बढ़ी क्योंकि बीजेपी ने सकलदीप राजभर को राज्यसभा का टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें- भदोही पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में 25 रेप, 15 हत्या

ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार का एक साल, स्थापित की नई मिसाल: योगी आदित्यनाथ

भी पढ़ें- योगी सरकार का एक साल: 1300 एनकाउंटर से बदमाशों में ‘खाकी’ का खौफ

Related posts

प्रवीण कुमार के भाई ने किया सपा में शामिल होने की खबरों का खण्डन

Rupesh Rawat
8 years ago

अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म समारोह में ‘उत्तर प्रदेश’ की नई फिल्म नीति पर परिचर्चा संपन्न!

Ashutosh Srivastava
8 years ago

खण्ड विकास अधिकारी का रुपये लेते वीडियो वायरल: देखें विडियो।।

Desk
2 years ago
Exit mobile version