Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा गठबंधन से बाहर होने की घोषणा कर सकते हैं राजभर

Om Prakash Rajbhar SBSP

Om Prakash Rajbhar SBSP

प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दोनों दल लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका और सीटों के बंटवारे को लेकर अनिश्चय की स्थिति में हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 24 फरवरी तक का समय भाजपा को दे रखा है। बातें नहीं मानी गईं तो 25 फरवरी को वह भाजपा गठबंधन से बाहर होने की घोषणा कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सपा-बसपा ने गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस ने भी तैयारियों को तेज करते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दे दी है। इन तैयारियों के बीच सत्ताधारी भाजपा के साथ प्रदेश सरकार में शामिल सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) के नेता अभी इस उधेड़बुन में हैं कि इस चुनाव में उनकी भूमिका क्या होगी। हालांकि दोनों दल अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं, सीटों के बंटवारे को लेकर अनिश्चय की स्थिति में हैं।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि पिछड़ा वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण के तीन हिस्से में बंटवारे पर ही उनका पूरा ध्यान है। 24 फरवरी तक इस मुद्दे पर भाजपा नेतृत्व के फैसले का वह इंतजार करेंगे। कोई फैसला नहीं होने पर 25 फरवरी को गठबंधन का साथ छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव में कैसे जाना है। किन सीटों पर लड़ना है, इस मुद्दे पर भाजपा के किसी नेता ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। वहीं अपना दल (एस) के नेता सीधे बयानबाजी से बच रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अपना दल नेतृत्व इस चुनाव में पूर्वांचल की करीब आधा दर्जन सीटें चाहता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, दहेज लोभियों ने महिला को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान विवाहिता की दर्दनाक मौत, दहेजलोभी विवाहिता के परिवार से 3 लाख की कर रहे थे माँग, माँग पूरी न होने पर घटना को अंजाम देकर पति सहित परिवार फरार, चरखारी कोतवाली कस्बे का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बकाएदारों से वसूली के नाम पर लाखों का चूना लगा रहा बिजली विभाग

Rupesh Rawat
8 years ago

अज्ञात कारणों के चलते 45 वर्षीय अधेड़ ने शराब के नशे में पत्नी की लाठी से की पिटाई, पत्नी की मौके पर हुयी मौत, आरोपी मौके से फरार। कदौरा थाना के गांव शहादतपुर रोगी की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version