लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल से सिफारिश की

ओपी राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश

मंत्री पद से बर्खास्त करने की सिफारिश की

मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान

सीएम योगी चाहें तो हटा सकते हैं- राजभर

मंत्री पद से सीएम हटा सकते हैं- राजभर

सीएम ने राज्यपाल से सिफारिश की है

राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश

मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश

CM की सिफारिश के बाद राजभर का बयान

ओम प्रकाश राजभर ने BJP को गाली दी थी

चुनाव प्रचार में बीजेपी का विरोध किया था

BJP प्रत्याशियों के सामने प्रत्याशी खड़े किए थे

राजभर समाज के बड़े नेता हैं ओम प्रकाश राजभर
———————————————–

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंत्रिमण्डल के सदस्य ओम प्रकाश राजभर, मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास को तात्कालिक प्रभाव से प्रदेश मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त कर दिया है।

राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिये अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

ओम प्रकाश राजभर पदमुक्त किए गए

CM की सिफारिश पर राज्यपाल की मंजूरी

मंत्री पद से पदमुक्त किए गए राजभर

सुबह CM ने राज्यपाल से सिफारिश की थी

मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी

मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त किए गए

  • सुभासपा के 7 नेताओं को बर्खास्त किया गया,
  • निगमों-आयोगों के अध्यक्षों को बर्खास्त किया,
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की,
  • पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गंगाराम राजभर बर्खास्त
  • पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वीरेंद्र राजभर बर्खास्त,
  • पशुधन विकास परिषद सदस्य सुदामा बर्खास्त,
  • सूक्ष्म,लघु उद्यम अध्यक्ष अरविंद बर्खास्त,
  • अरविंद राजभर ओपी राजभर के बेटे हैं,
  • बीज निगम अध्यक्ष राणा अजीत भी बर्खास्त,
  • एकीकरण परिषद सदस्य सुनील अर्कवंशी बर्खास्त,
  • एकीकरण परिषद सदस्य राधिका पटेल बर्खास्त।

सीएम के एक्शन के बाद ओम प्रकाश राजभर का बयान,

  • हम अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं,
  • हम अपने छात्रवृत्ति की लड़ाई लड़ते हैं,
  • तो सरकार के पास धन ही नहीं है,
  • ‘1.70 करोड़ बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है’,
  • ‘27% आरक्षण का लाभ कुछ जातियों को मिला’,
  • राजभर समाज आरक्षण से वंचित है,
  • हम 54 फीसदी पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे,
  • 13 और 14 अप्रैल को तय हो गया था,
  • ये हमें आपने साथ नहीं रखना चाहते,
  • हमें एक सीट,अपना झंडा बैनर चाहिए था,
  • ‘अभी 3 साल समय है इस सरकार के खिलाफ’,
  • योगी सरकार के खिलाफ अलख जगाएंगे,
  • ‘अगर हक मांगना बगावत है तो,हां हम बागी हैं’।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,

  • ओम प्रकाश राजभर पर केशव का हमला,
  • ‘पिछड़ों के नहीं परिवार के नेता हैं राजभर’,
  • बीजेपी के चलते विधायक बने थे, ‘पिछड़ों की लड़ाई के नाम पर नाटक किया’
  • संपूर्ण पिछड़ा वर्ग मोदी-BJP के साथ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें