कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आये दिन अपने बयानों से भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. कभी भाजपा के नेताओं को साईकिल चोर बुलाते हैं तो कभी भाजपा के विधायकों को नालायक बताते हैं. ऐसे बयानबाजी किये जाने पर राज खोला है. जिसके बाद भाजपा गठबंधन से अलग होने की अटकलें तेज हो गयी हैं.
26 के बाद आयगा तूफ़ान
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज खोलते हुए कहा कि मैं ऐसी हरकत करता हूं कि बीजेपी मुझे निकाल दें, लेकिन बीजेपी निकाल नहीं रही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 26 के बाद बदलाव देखने को मिलेगा. बीजेपी से उनकी मोहब्बत कब तक चलेगी तो उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी उन्हें निकाल नहीं देती. राजभर ने कहा कि 26 के बाद प्रदेश में बड़ा बदलाव आएगा. हो सके कि बीजेपी उन्हें गठबंधन से निकाल दे। बता दें कि आज ओम प्रकाश राजभर के बेटे का प्रीतिभोज है.
मुझे आता है गुस्सा
कहा कि मैं सड़कें बनवाने की बात करता हूं, आवास, पेंशन, शौचालय, शिक्षा और दवाई की बात करता हूं, पिछड़ों में तीन केटगरी बनाने की बात करता हूं। आरक्षण मिल रहा है, लेकिन लाभ नहीं। इसके लिए मुझे गुस्सा है। राजभर ने कहा कि पिछड़ी जाति के आरक्षण में विभाजन नहीं हुआ तो बहुत बुरा परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत बढ़ गई है, और 26 जून के बाद बड़ा तूफान आयेगा।
ओम प्रकाश राजभर के साथ बेटों ने भी उठाया फावड़ा:
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर की 21 जून शादी थी. 24 जून को वाराणसी में फतेहपुर खौदा स्थित कैबिनेट मंत्री के घर पर प्रीति भोज का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी पहुंचने वाले हैं।
इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ओमप्रकाश राजभर ने करीब 6 महीने पहले 500 मीटर सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। लेकिन अभी तक सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कल प्रीतिभोज कार्यक्रम हैं जिसके वजह से नाराज कैबिनेट मंत्री ने आज खुद ही फावड़ा उठा लिया और जुट गये सड़क निर्माण में.