Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी के सीक्रेट प्लान का ओम प्रकाश राजभर ने खोला राज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ों को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में बड़ा फेरबदल कर सकती है. माना जा रहा है कि इसका असल मकसद यूपी में सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकालना है ताकि 2019 के चुनाव में बीजेपी 2014 जैसा प्रदर्शन दोहरा सके. वहीं योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सरकार के इस सीक्रेट प्लान का अभी से खुलासा कर दिया है.

ओबीसी तीन हिस्सों में बांटा जाएगा

इस बात का खुलासा करते हुए कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार के इस कदम से सपा-बसपा गठबंधन धराशायी हो जाएगा। ओम प्रकाश राजभर ने बलिया जिले के रसड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से 6 महीने पहले सूबे में ओबीसी की 82 जातियों को तीन हिस्सों में बांटने का ब्रह्मास्त्र चलाया जाएगा. राजभर ने बताया कि ओबीसी को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण को तीन भागों में बांटा जाएगा. जिसमें पहला- पिछड़ा जिसके तहत ओबीसी की चार जातियां आएंगी. वहीं दूसरा- अति पिछड़ा, इसके तहत 19 जातियां और तीसरा- सर्वाधिक पिछड़ा इसमें 59 जातियां शामिल रहेंगी.

बीजेपी की रणनीति का कर दिया खुलासा

राजभर ने कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि इस कदम से पिछड़ी जातियों, दलितों और मुस्लिमों के बीच गठजोड़ को तोड़ा जा सके. बीजेपी सरकार ने अपनी इस योजना को लागू किया तो ओबीसी कोटे के अंदर यादवों का वर्चस्व संकट में पड़ सकता है. जो समाजवादी पार्टी का कोर वोट बैंक माना जाता है.

किसे होगा फायदा?

ओबीसी आरक्षण का सबसे ज्यादा फायदा यादव समुदाय को मिलता रहा है. यही वजह है कि गैर यादव ओबीसी जाति के लोगों में नाराजगी है. भाजपा ने इसी नाराजगी का फायदा 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में उठाया था. सपा और बसपा ने गठबंधन करके 2019 के चुनाव में उतरने का फैसला किया है. इसके तहत दलित और ओबीसी मतों को एक साथ साधने की रणनीति है.

फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में प्रयोग रहा सफल 

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा का ये राजनीतिक प्रयोग सफल रहा है. इस गठजोड़ के दम पर ओबीसी के कुर्मी और निषाद समुदाय के मतदाताओं ने भी एकजुट होकर सपा उम्मीदवारों को वोट दिया था. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अभी तक ये जातियां अपना हक पाने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ थीं लेकिन अब हम उन्हें उनका हक देकर अपने साथ लाएंगे.

ये भी पढ़ें- दूल्हे ने 9 महिलाओं से की शादी, झगड़े के बाद पोल खुली तो हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- रामपुर में डबल मर्डर: सपा नेता और होमगार्ड की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- मथुरा में डबल मर्डर: युवक-युवती को गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में प्राइवेट बस ने बारातियों को कुचला, 6 की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- अवैध संबंधो के चलते पति ने ईंट से कूचकर की पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें- रेप के प्रयास में चाची ने काट दिया भतीजे का प्राइवेट पार्ट

Related posts

गड्ढा मुक्ति अभियान की हो सीबीआई जांच: रामगोविंद चौधरी

Kamal Tiwari
7 years ago

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अहिल्या बाई होल्कर की जयंती मनाई गई।

Desk
2 years ago

लखनऊ सहित प्रदेश के 68 जिलों में किया जा रहा GST बिल का विरोध!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version