उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जनपद में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ना केवल खुद को गब्बर बताया बल्कि शोले फिल्म के डायलॉग में अधिकारियों और कर्मचारियों को सन्देश भी दे डाला.
ये भी पढ़ें : PM से मदद मिलने के बाद भी हारी तेजाब पीड़िता जिंदगी की जंग
शोले फिल्म के डायलॉग से दिया अधिकारियों को सन्देश-
- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज आज यूपी के अम्बेडकरनगर पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की.
- इस दौरान अधिकारियों की कार्य शैली को उन्होंने शोले के डायलॉग से समझाया.
- उन्होंने कहा कि ‘शोले फिल्म में जेलर ने कहा था मैं अंग्रेजों के ज़माने का जेलर हूँ, जब मैं नहीं सुधरा तो तुम क्या सुधरोगे.’
ये भी पढ़ें : यूपी को मिले 2065 नए चिकित्सक, जल्द होगी तैनाती
- कुछ ऐसे अधिकारी आज भी विद्यमान है.
- जिन्हें पिछली सरकारों में उनको लूट की छूट मिली थी और वह अभी भी उसी में लगे हुए है.
- उनको पता नहीं है कि सरकार बदल गयी है.
- उनसे बार बार कहा जा रहा है की मिजाज बदल लो.
…गब्बर बनकर ओमप्रकाश राजभर आ जायेगा-
- उन्होंने आगे कहा कि उसी शोले में एक डायलॉग गब्बर सिंह ने बोला था.
- ‘यहाँ से 50,50 कोस दूर रात को जब कोई बच्चा रोता है तो माँ कहती है सो जा बेटा नहीं तो गब्बर आ जायेगा.’
- उसी तरह ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को मेरा सन्देश है.
- अगर किसी भी गरीब, दलित, पिछड़े, उपेछित के ऊपर जुल्म, ज्यादती या अत्याचार किया.
- साथ ही ऐसा करने वाला अधिकारी उसकी बात नहीं सुनता है या नहीं मानता है तो उसके लिए हमारा सन्देश है.
- यहाँ से 50,50 कोस दूर ऐसे अधिकारी संभल जाए नहीं तो गब्बर बनकर ओमप्रकाश राजभर आ जायेगा.