Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आरक्षण में बंटवारा नहीं – तो भाजपा गई: ओमप्रकाश राजभर

आरक्षण में बंटवारा नहीं – तो भाजपा गई: ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ।  सुभासपा ने लखनऊ में राज्य कार्यकारिणी तो अपना दल (एस) ने एक माल एवेन्यू स्थित बंगले में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। इन दोनों बैठकों से एक तरह के सुर उठे। यह फ्रंट अनुप्रिया की मां और अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल का है। कृष्णा पटेल अपनी बड़ी बेटी पल्लवी पटेल और सांसद कुंवर हरिवंश सिंह को एक मंच पर लेकर मोदी-योगी सरकार की रविवार को सराहना कर चुकी हैं।

कृष्णा पटेल की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों की वजह से भी अनुप्रिया की बढ़ी नाराजगी

अपना दल में दो फाड़ के बाद मां-बेटी का अलग-अलग दल हो गया है। कुंवर हरिवंश सिंह की मध्यस्थता से कृष्णा पटेल भाजपा के संपर्क में हैं। अंदेशा यही है कि कृष्णा पटेल की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों की वजह से भी अनुप्रिया की नाराजगी बढ़ी है।  राजभर की बैठक में यह नारा गूंजा आरक्षण में बंटवारा नहीं – तो भाजपा गई और अपना दल ने जिलों में डीएम और एसपी में एक पद पिछड़ों और दलितों को देने तथा यही व्यवस्था तहसील से लेकर थानों तक लागू करने की मांग उठाई। भाजपा के पास दोनों तरफ विकल्प खुले हैं। इसलिए वह दबाव से दूर है।

अनुप्रिया पटेल और दल के अध्यक्ष आशीष पटेल का बेस है वोट कुर्मी

दरअसल, दोनों दलों की मांग पिछड़ों के बीच वोट बैंक सहेजने की है लेकिन, भाजपा की दुविधा यह है कि अगर 27 फीसद आरक्षण में बंटवारा किया तो उसका सर्वाधिक लाभ उठाने वाली कुर्मी और यादव जातियां नाराज होंगी। मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) की संयोजक अनुप्रिया पटेल और दल के अध्यक्ष आशीष पटेल का बेस वोट कुर्मी है। उनका तर्क यह है कि बिना जातियों की गणना किये आरक्षण में कैसे बंटवारा होगा। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दबे-कुचले पिछड़ों के हक की आवाज उठा रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी,युवक के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी

Desk
3 years ago

Unnao -कार सवार युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो वायरल।

Desk
3 years ago

गरीबी में शौचालय बना आवास ,प्रधानमंत्री आवास योजना की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version