उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित और बड़बोले बयानों के लिए काफी मशहूर हैं, अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल ने भेजे पर जाने पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बच्चों के माता-पिता को 4-5 दिनों तक भूखा-प्यासा थाने में बैठाने की बात कही थी, इसी क्रम में ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को गोंडा में एक बार फिर से इसी मुद्दे पर एक विवादित बयान(omprakash rajbhar Insensate) दे दिया है।
अभिभावकों को डंडों से पिटवाऊँगा(omprakash rajbhar Insensate):
- गरीब माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को स्कूल न भेजने को लेकर मंत्री राजभर ने फिर से विवादित बयान दिया है।
- शनिवार को गोंडा जिले में पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यह विवादित बयान दिया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, बच्चों को स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों को डंडे से पिटवाऊँगा।
- उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे अभिभावकों पर पुलिस FIR भी दर्ज करेगी।
- गौरतलब है कि, मंत्री ओमप्रकाश राजभर गोंडा के खोंडारे के घारीघाट में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
लिख कर दें की बच्चों को स्कूल भेजूंगा(omprakash rajbhar Insensate):
- मंत्री राजभर ने आगे कहा कि, अभिभावक लिख कर दें कि, बच्चों को स्कूल भेजूंगा।
- उन्होंने आगे कहा कि, त्रेतायुग में भगवान राम तो अब भाजपा का बेड़ापार कर रहे हैं।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, समाज की वजह से यूपी में भाजपा की सरकार बनी है।