राधा अष्टमी पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन पर स्थित दीपावली की अनुभूति कराने के लिए दीपदान का आयोजन किया गया
मथुरा-
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किए जाने से बृज वासियों में उत्साह का माहौल है । राधा अष्टमी पर्व के अवसर पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन पर स्थित दीपावली की अनुभूति कराने के लिए दीपदान का आयोजन किया गया । श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में राधा अष्टमी के अवसर पर आयोजित यह भव्य दीपदान की अनुपम छटा देखते ही बन रही थी| आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन मंदिर में दीपदान करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया गया है । श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं हिंदूवादी नेता को गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी का कहना है कि हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अभिनंदन और वंदन करते हैं कि बरसों की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करने का यह गौरव प्रदान किया है| उनका कहना है कि राधा अष्टमी के अवसर पर प्रथम बार श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ द्वारा भव्य दीपदान का आयोजन किया गया है|
Report – Jay