Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़कों का किया स्थलीय निरीक्षण.

on site inspection of roads constructed under pmgsy in amethi

on site inspection of roads constructed under pmgsy in amethi

प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़कों का किया स्थलीय निरीक्षण.

अमेठी:

जनपद के मुसाफिरखाना विकासखंड स्थित पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनाई गई कादूनाला-थौरी व मुसाफिरखाना-पारा सड़क शासन के गड्ढामुक्त सड़कों के फरमान का माखौल उड़ा रही हैं.ये सड़कें ऐसी हो गई हैं कि इनपर जरा सी चूक होते ही राहगीर गड्ढे में फंस जाते हैं और आए दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. जिम्मेदार आते हैं और स्थलीय निरीक्षण कर चले जाते हैं,लेकिन नतीजा सिफर ही रहता है.इस बीच मंगलवार को इन सड़कों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एकबार फिर लखनऊ से प्राक्कलन समिति के सदस्य सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाए.
सपा विधायक ने प्राक्कलन समिति के सामने उठाया था मुद्दा-
कादूनाला से थौरी नौ किमी सड़क बनी है और ऐसे ही मुसाफिरखाना से पारा को जाने वाली सड़क भी है. दोनों सड़क का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मरम्मत का कार्य हुआ था.मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी.सड़क की गुणवत्ता पर गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सामने मुद्दा उठाया था. इतना ही नहीं, बीते 20 मार्च को एक टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क की जांच की थी. जांच से संतुष्ट न होने पर विधायक ने पुनः ये मुद्दा समिति के सामने रखा. सड़क की जांच में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र के नेतृत्व में कई विधायकों की टीम पहुंची. इस दौरान जगह-जगह सड़क खोदवा कर जांच की गई और उसके सैंपल लिए गए.
नहीं हुआ निर्माण तो अनशन पर बैठेंगे सपा विधायक
इस दौरान सीईओ सुजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है और इसमें कुछ कमियां पाई गई हैं.उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इन सड़कों की शिकायतें मिलती रही हैं. इसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने प्राक्कलन समिति के सामने इन दोनों सड़कों के मुद्दे को उठाया था, जोकि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अब अगर सरकार और विभाग इन सड़कों का निर्माण नहीं करवाती है तो वे 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन करने के लिए बाध्य होंगे.

Related posts

वीडियो: पर्यटकों को ताजमहल देखने के लिए बेची जा रहीं यूज की हुई टिकट

Sudhir Kumar
7 years ago

‘बोझ’ बन चुके अफसरों को हटाएगी योगी सरकार!

Divyang Dixit
7 years ago

Live: हम बताकर कस्बों में जाते हैं तो सफाई होती है- CM योगी

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version