मथुरा- भारतीय किसान यूनियन के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के आव्हान पर अब किसान एकजुट होने के बाद दिल्ली कूच करने को तैयार
मथुरा-
भारतीय किसान यूनियन के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के आव्हान पर अब किसान एकजुट होने के बाद दिल्ली कूच करने को तैयार है जिसके लिए आज मथुरा के बाजना में किसान महापंचायत बुलाई गई। जिसमें जहां हजारों किसानों की भीड़ जुटी थी जिसके बाद पंचायत में लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी,सपा के संजय लाठर सहित बड़ी संख्या में किसान नेता शामिल हुए। जहां जयंत चौधरी ने मंच से कहा कि जो भाजपा के लोग है वो किसान को गद्दार ,गंवार और आतंकी कहते है मगर आप किसान इसका ध्यान रखिए कि जो भाजपा में उसको सादी व्याह दावत में बुलाना भी बंद कर दो और उनका आज से हुक्का पानी बंद कर दो ।जिस तरह से हरियाणा के लोगों ने मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर भी नही उतरने दिया है आप भी कर दो तभी भाजपा के लोग आपकी ताकत समझेंगे ।जिसके बाद मीडिया से बोले की पहले तो पीएम ने कृषि मंत्री को समझा रखा था मगर अब पीएम किसानों से बात करने को तैयार नहीं है तो ये साफ है कि बिना शर्त बात नही होगी और कृषि बिल वापस होने के बाद ही ये आंदोलन समाप्त होगा ।जबकि हम तो कहते है कि जो किसान और युवा है उनको गाजीपुर बॉर्डर जाना चाहिेए। हिम्मत नही हारनी जिस तरह से अजित चौधरी ने खुलकर समर्थन दिया है उसी तरह से समर्थन देना है ।वहीं ऊर्जा श्रीकांत द्वारा विपक्ष को पुलिस कर्मियों के बारे में कुछ नही बोलने की बात कही थी जिस पर बोले कि उनका तो कुछ पता ही नही पहले गाजीपुर बॉर्डर जाकर देखें।