लखनऊ हिन्दू-मुस्लिम एकता का हमेशा से गढ़ रहा है । यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब ने इस एकता को न सिर्फ बनाये रखा बल्कि एक मिसाल भी कायम की है । आज इसी गंगा-जमुनी तहजीब का रंग पितृ पक्ष के मौके पर लखनऊ में जगह-जगह देखने को मिला है । मुस्लिम समुदाय ने जहाँ जुमे की नमाज़ में शहीदों के लिए दुआएं मांगी वहीँ हिन्दू समुदाय ने पितृ पक्ष के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

शहीदों के लिए दुआएं मांगने इस्लामिक सेन्टर ऑफ़ इंडिया पंहुचा मुस्लिम समुदाय

DARUL ULOOM FARANGI MAHAL LUCKNOW (2)

  • मौलाना फिरंगी महल के नेत्रित्व में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में किया गया आयोजन
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दारुल उलूम फिरंगी महल में जुमे की नमाज़ अदा की
  • जिसमे शहीदों के लिए दुआएं  मांगी गई
  • उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पकिस्तान को सबक सिखाने पर
  • मुस्लिम समुदाय ने एक जुट हो कर भारतीय सेना को मुबारक बाद दी
  • साथ ही हिन्दुस्तानी फ़ौज जिंदाबाद  तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये

पितृ पक्ष के मौके पर शहीद समरक में हिन्दू समुदाय द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

  • पितृ पक्ष के अवसर पर डॉ हरनाम सिंह के नेत्रित्व में  सेवा साधना संस्थान की ओर से शहीद  पितृ श्राद्ध नमन आयोजन किया गया
  • इस आयोजन में  नम आखों  से सभी शहीदों का श्राद्ध दिया गया तथा उन्हें नमन किया गया  ।
  • श्राद्ध देने के लिए सेवा साधना संस्थान की टीम के साथ  NCC कैडेट्स भी शहीद स्मारक में मौजूद रहे ।

अन्य ख़बरों में

सहारनपुर में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ती लगाने को लेकर हुआ विवाद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें