उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला में बुधवार शाम मानसून की पहली बारिश लोगों की जान की आफत बनकर आई। यहां शाम को तीन घंटे में रिकॉर्ड 100 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के दौरान ओमगायत्री नगर स्थित आश्रम पद्धति के आवासीय विद्यालय के भीतर भरा पानी बाउंड्रीवाल तोड़कर अपने साथ चार बच्चों को बहा ले गया। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा लापता है। दो बच्चे घटना स्थल से दूर घायल अवस्था में मिले, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस लापता बच्चे की तलाश में देर-रात तक जुटी रही।

पुलिस के मुताबिक शिखर की तलाश की जा रही है। दोनों घायल बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि स्कूल की दीवार पहले भी गिर चुकी है, लेकिन प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में कोई सुध नहीं ली। इस बीच शिखर के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार को इंटर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। गुरुवार सुबह खबर लिखे जाने तक गायब बच्चा बरामद नहीं हुआ है।

मानसून की बारिश ओमगायत्री नगर में भारी तबाही लेकर आई। शाम को लगभग सात बजे विकास विद्यालय हरिजन आश्रम के पीछे करीब आठ फीट ऊंचाई तक भरा पानी दीवार तोड़कर मोहल्ले के भीतर घुस गया। चंद सेंकेड के भीतर पानी के तेज बहाव ने सामने बने घर का अगला हिस्सा पूरी तरह जमींदोज कर दिया। उस समय इसी मोहल्ले के अनिकेत (12), आदित्य (13), दीपक वर्मा (12) एवं शिखर (13) वहां बारिश में खेल रहे थे। अचानक पानी का तेज बहाव आने से ये बच्चे भी उसमें बह गए। बच्चों के पानी में बहते ही लोगों ने शोर मचाया। उसके बाद तलाश शुरू हुई, तब अनिकेत करीब 60 मीटर दूर पूर्वी दिशा की गली के आखिरी मकान के नाले के पास मृत मिला, जबकि आदित्य एवं दीपक सुरक्षित मिल गए। शिखर का कोई अता-पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें-

मड़ियांव में किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, ईंट से मुंह कूचा

छुट्टी पर आए ITBP के जवान ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या

नैनी जेल के भीतर से हाईकोर्ट अधिवक्ता को गोली मारने की धमकी

एटा: आटा चक्की में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

किशोरों से सम्बंधित कानूनी नियमों को डीजीपी ने बारीकी से समझाया

विधानसभा के सामने महिला ने परिवार सहित किया आत्मदाह का प्रयास

बरेली में मानवता शर्मसार : महिला के मुंह पर कालिख पोत कर बाजार में घुमाया

ये है कुख्यात सुनील राठी का इतिहास, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

किसी रसूखदार नेता या मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या- ‘आप’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें